फोटो- सोशल मीडिया
UP News: यूपी में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए बजट 2023 में मंजूरी दे दी है. यानी अब प्रदेश में जिस घर में भी बेटी पैदा होगी, उसे गिफ्ट के तौर पर योगी सरकार 25 हजार रुपए देगी. बता दें कि इस योजना को योगी सरकार ने अपने 100 दिन के एक्शन प्लान में शामिल किया था. इससे पहले अभी तक इस योजना में बेटियों के पैदा होने से लेकर उनकी पढ़ाई तक छह अलग-अलग चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज का बजट उत्तर प्रदेश के सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की तर्ज़ पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव को प्रस्तुत करने वाला बजट है.”
सीएम योगी ने कहा कि “यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा.”
पढ़ें ये भी- UP Budget 2023: बजट सत्र में भगवा बनाम शेरवानी, ‘काली शेरवानी’ में अखिलेश की एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. 2016-17 का बजट 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का था. पिछले 6 वर्ष में दोगुनी से अधिक की वृद्धि प्रदेश की बजट में हुई है. इस दौरान प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हुई है.”
क्या है कन्या सुमंगला योजना
कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए एक सुरक्षा कवच है. इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई के बीच छह अलग-अलग श्रेणियों में सरकार एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि बालिकाओं के जन्म को समाज एक उत्सव के रूप में मनाएं.
-भारत एक्सप्रेस