Bharat Express DD Free Dish

नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी सेमिनार: NSG के आयोजन में आधुनिक आतंकी खतरों पर वैश्विक रणनीति का मंथन, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया उद्घाटन 

नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में NSG द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें भारत समेत 6 देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद से निपटने की आधुनिक रणनीतियों पर चर्चा की.

Nityanand Rai

नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में 10-11 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी खतरों और आधुनिक आतंकवाद से निपटने की रणनीतियों पर केंद्रित एक उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) द्वारा किया गया, जिसमें भारत सहित अमेरिका, यूके, इज़राइल, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया  उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्तावित था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उद्घाटन गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने किया. अपने संबोधन में श्री राय ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्विक स्तर पर रणनीतिक सहयोग को और अधिक मजबूत किया जाए.

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

संगोष्ठी का उद्देश्य 21वीं सदी में उभर रहे आतंकवाद के नए स्वरूपों जैसे साइबर आतंकवाद, ड्रोन हमले, डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी और एआई आधारित सुरक्षा चूक से निपटने की रणनीति तय करना था. कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिनमें टेरर नेटवर्क्स की वैश्विक संरचना, उनकी फंडिंग, डिजिटल कट्टरता, सीमा-पार आतंकवाद, तकनीकी तालमेल और स्थानीय स्तर पर डि-रेडिकलाइजेशन रणनीतियाँ शामिल थीं.

NSG द्वारा ‘Bombshell’ नामक पत्रिका का किया गया विमोचन

इस दौरान NSG द्वारा ‘Bombshell’ नामक पत्रिका का विमोचन किया गया और राज्यों के साथ आतंकवाद-निरोधी समन्वय को लेकर समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए. संगोष्ठी के दूसरे दिन टेक्नोलॉजी-सक्षम काउंटर टेरर ऑपरेशन्स, विशेष रूप से CIED (Counter Improvised Explosive Device) ऑपरेशन्स पर गहन चर्चा हुई. कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृह सचिव की उपस्थिति में हुआ, जिसमें सेमिनार रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और नवाचार पुरस्कार (CIED Innovation Awards) वितरित किए गए.

यह संगोष्ठी केवल संवाद का एक मंच नहीं रही, बल्कि इससे आतंकवाद के खिलाफ भारत के वैश्विक नेतृत्व की भूमिका और मजबूत हुई. यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा साझेदारी को भी मजबूती देने के लिए तैयार है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read