Bharat Express

Nuh Violence: नूंह हिंसा में घायल बजरंग दल के कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत, मरने वालों की संख्या हुई छह, 116 गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में घायल हुए एक बजरंग दल कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद ने दी.

बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में घायल हुए एक बजरंग दल कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद ने दी. विहिप की जिला इकाई के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि नूंह में हुई हिंसा में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला कर दिया था. जिसमें प्रदीप शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रदीप का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. जहां उनकी बुधवार को मौत हो गई.

सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत

उन्होंने बताया कि शर्मा का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा था,जहां उसकी मौत हो गई. नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां भीड़ ने एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी, इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. वहीं हिंसा की आहट के मद्देनजर दिल्ली और नोएडा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पुलिस की तैनाती को बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Nuh Violence: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- आयोजकों ने यात्रा की नहीं दी थी पूरी जानकारी, इसलिए हुई घटना, जानिए क्या बोले CM खट्टर

अनिल विज बोले- स्थिति कंट्रोल में है

हरियाणा में हिंसा को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि नूंह में स्थिति कंट्रोल में हैं. गृह मंत्री विज ने बताया “नूंह में स्थिति नियंत्रण में है. करीब 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है” उन्होंने आगे कहा, जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. अनिल विज ने कहा, हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read