नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज इस तरह से पूरी की गई. 51 भक्तों को पैदल नहीं चलने दिया गया. पुलिस ने तीनों मंदिरों में ले जाकर जलाभिषेक कराया. बाहरी लोगों को जिले में एंट्री नहीं दी गई. धारा 144 लागू रही.
Nuh news Today: हरियाणा के नूंह में मंदिरों तक निकाली गई हिंदू अनुयायियों की ब्रजमंडल यात्रा पर 31 जुलाई को पथराव किए जाने से भड़की हिंसा से माहौल अब तक तनावपूर्ण है. विश्व हिंदू परिषद (VHP), सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन ब्रजमंडल यात्रा को तब पूरा नहीं कर पाए थे, इसलिए इस यात्रा को सावन के आखिरी सोमवार आज यानी 28 अगस्त को पूरा करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने इसकी परमिशन नहीं दी.
ब्रजमंडल यात्रा की परमिशन न मिलने के कारण विश्व हिंदू परिषद (VHP), सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन सोमवार को पैदल ब्रजमंडल यात्रा नहीं निकाल पाए. हालांकि, प्रशासन ने 11 लोगों को शोभायात्रा के लिए जाने दिया. इससे पहले पुलिस की सिक्योरिटी में 51 लोगों को जलाभिषेक के लिए नलहरेश्वर मंदिर ले जाया गया था. मगर, यात्रा के आधिकारिक तौर पर नहीं निकालने देने के कारण हिंदू संगठन और तीर्थयात्री निराश हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने दोबारा उपद्रव होने के डर से यात्रा की परमिशन नहीं दी. इसके पीछे नूंह SP की ओर से दी गई 300 पेज की रिपोर्ट मानी जा रही है. पुलिस को लगता था, कि उपद्रवी तीर्थयात्रा में विघ्न डाल सकते थे.
#WATCH मैं नूंहवासियों का आभारी हूं। हमने कई संगठनों से अपील की थी कि वे यात्रा पर ज्यादा जोर न दें। मैं उन्हें हमारी बात सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं और आज जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, चंडीगढ़ pic.twitter.com/HrZX3Jk1r8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
कुछ ही लोगों को नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कराया
जानकारी के मुताबिक, नूंह जिला प्रशासन ने 51 लोगों को पुलिस सिक्योरिटी के बीच 3 गाड़ियों में ले जाकर पहले नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कराया. उसके बाद उन सबको गाड़ियों में ही फिरोजपुर झिरका के रास्ते सिंगार स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचाया गया. तीनों जगह जलाभिषेक के बाद यात्रा का समापन हो गया. ध्यान देने वाली बात यह रही कि ये लोग पैदल यात्रा नहीं कर पाए. वहीं, अयोध्या से आए कुछ साधुओं को भी पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके कारण वे वहीं धरने पर बैठ गए. पुलिस का कहना था कि, राज्य से बाहर के लोगों को यहां आने की परमिशन नहीं है, क्योंकि ये प्रशानिक निर्देश दिए गए हैं. धारा 144 भी लागू कर दी गई थी.
4TV UPDATES ***On VHP yatra in Nuh, Haryana Mamata Singh, ADG, Law & Order says, "We have denied (permission) for any type of yatra or group movement…Internet service is suspended…Investigation is underway, more than 250 accused have been identified and arrested. pic.twitter.com/XxeXgTOYHE
— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) August 28, 2023
प्रशासनिक अधिकारियों के बयान- शांति है
देर शाम को नूंह के डीसी डीसी धीरेंद्र खड़गटा और हरियाणा की एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ममता सिंह के बयान आए. उन्होंने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की जानकारी दी. सबने कहा कि, जलाभिषेक के लिए जाने की परमिशन दी गई थी, लेकिन ब्रजमंडल यात्रा, पैदल यात्रा की परमिशन नहीं दी गई.
#WATCH | Haryana: On VHP yatra in Nuh, Rajender, IG, South Range, Rewari says, “The Local and State Administration has denied the permission (for the yatra)…For Law & Order, force deployment has been done in the area. Section 144 has been imposed in the area…I would appeal to… pic.twitter.com/FcoUHIv8C5
— ANI (@ANI) August 28, 2023
रात 8 बजे मुख्यमंत्री खट्टर ने कहीं ये बातें
रात 8 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान आया. मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में कहा, ‘मैं नूंहवासियों का आभारी हूं. हमने कई संगठनों से अपील की थी कि वे यात्रा पर ज्यादा जोर न दें. मैं उन्हें हमारी बात सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं और आज जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.’ इसी प्रकार गृहमंत्री अनिल विज ने भी कहा कि हमारा ध्यान शांति-व्यवस्था बनाने रखने पर है. प्रदेश में अब माहौल ठीक है.
#WATCH | On Nuh Yatra, Alok Kumar, Vishva Hindu Parishad (VHP) says, “We know that G20 is going to start, so we will shorten the Yatra, but we will not leave it and will complete it tomorrow and I will also take part in it…Why will Law & Order issues arise? Why the government… pic.twitter.com/UTK4ApWth9
— ANI (@ANI) August 27, 2023
Four buses of local devotees allowed to carry out Jalabhishek Yatra amid tight security in Nuh @the_hindu pic.twitter.com/QrAEJb4Pmp
— Ashok Kumar (@berwaltweets) August 28, 2023
31 जुलाई को हुई हिंसा में कई लोग मारे गए थे
31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें िक, ये हिंसा एक समुदाय के लोगेां द्वारा तीर्थयात्रियों पर पत्थरबाजी के उपरांत भड़की थी. 31 जुलाई की यात्रा के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने परमिशन ली थी. हालांकि, फिर जो हिंसा हुई, उसके कारण यात्रा पूरी नहीं हुई थी. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सावन के आखिरी सोमवार को इसे पूरा करने का ऐलान किया, सर्व हिंदू समाज के नाम से यात्रा की परमिशन मांगी, पर परमिशन नहीं दी गई.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.