विरोध प्रदर्शन करते लोग.
Ratnagiri Nursing Student Sexual Harassment: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित युवती बेहोश हालत में पाई गई. फिलहाल, पिड़िता का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि युवती के शरीर पर जख्म के निशान भी देखे गए हैं. यौन उत्पीड़न की इस घटना के बाद नर्सिंग की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. नर्सों ने इस निंदनीय घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है, साथ ही आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
बेहोशी की हालत में मिली नर्सिंग की छात्रा
पुलिस के मुताबिक, नर्सिंग की छात्रा रत्नागिरी के चंपक मैदान में बेहोशी की हालत में मिली. जिसके बाद पीड़ित युवती को पुलिस द्वारा स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इस वक्त उसका इलाज चल रहा है. इस यौन उत्पीड़न की घटना के बाद से लगातार रत्नागिरी में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है. लोगों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला सिविल अस्पताल के सामने धरना दिया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए यातायात को भी रोका.
पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शकारियों से की बातचीत
वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश मैनकर और पुलिस अधीक्षक महेश तोरास्कर ने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत की और जांच के लिए कुछ समय देने और उसमें सहयोग करने की बात कही. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या क्यों की? आरोपी संजय रॉय ने किया बड़ा खुलासा
-भारत एक्सप्रेस