दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन (फोटो ट्विटर)
ओडिशा में हुए ट्रे्न हादसे में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है. इसके अलावा एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद से ही राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. इसी बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे को लेकर राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. आज (3 जून) कोई भी उत्सव राज्य में नहीं मनाया जाएगा.
ओडिशा के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने राजकीय शोक की घोषणा का पत्र जारी करते हुए बताया है कि बालासोर में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान कोई भी उत्सव नहीं मनाया जाएगा.
देश के नेताओं ने व्यक्त किया शोक
बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- बालासोर ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने रद्द किया मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन का कार्यक्रम
भीषण ट्रेन हादसे में सैकड़ों की मौत, 900 घायल
बता दें कि हावड़ा जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतरकर गए और शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए. जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे भी पलट गए. वहीं कोरोमंडल के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी से टकरा गए. हादसे में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 900 लोग घायल हो गए हैं. रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.