Bharat Express

अरे गजब! ऑर्डर किया था पॉपकॉर्न, स्विगी इंस्टामार्ट ने लेटर के साथ भेज दिया करेला

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पौशाली साहू ने लिखा, “स्विगी ने मुझे कल ऑर्डर किए गए कारमेल पॉपकॉर्न पैकेट के साथ एक करेला भेजा.”

Viral

Viral

Viral: हममें से ज्यादातर लोग इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. कपड़े, किराने के सामान से लेकर खाने के सामान तक सबकुछ ऑनलाइन धड़ल्ले से ऑर्डर किया जा रहा है. कंपनियां फटाफट सामान दरवाजे तक पहुंचा भी रही है. इस बीच बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला ने इंस्टामार्ट से कारमेल पॉपकॉर्न ऑर्डर किया. लेकिन फूड डिलीवरी ऐप ने करेला भेज दिया. महिला ट्वीट में लिखा, “स्विगी ने मुझे कल ऑर्डर किए गए कारमेल पॉपकॉर्न पैकेट के साथ एक करेला भेजा.”

पौशाली साहू को मिला करेला

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पौशाली साहू ने लिखा, “स्विगी ने मुझे कल ऑर्डर किए गए कारमेल पॉपकॉर्न पैकेट के साथ एक करेला भेजा.” नोट के अंत में लिखा है, “इस फ्रेंडशिप डे, आइए हमारे जीवन में करेलों का जश्न मनाएं, क्योंकि वे बेहतर दोस्त बनाते हैं.”

ऑर्डर के साथ आए लेटर में लिखी थी कविता

साहू के ट्वीट में स्विगी इंस्टामार्ट के पत्र के साथ सब्जी की तस्वीर भी शामिल थी. पत्र में एक कविता लिखी थी, जिसमें बताया गया था कि कभी-कभी हम जिन्हें दूर कर देते हैं वे वही होते हैं जो हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं, बिल्कुल करेले की तरह. कंपनी ने कहा, “इस फ्रेंडशिप डे, आइए अपने जीवन में करेलों का जश्न मनाएं, क्योंकि वे बेहतर दोस्त बनाते हैं.”

यह भी पढ़ें: ‘फ्लाइंग किस’ पर लेडी IAS का ट्वीट, महिला सांसदों से बोलीं- जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?

ट्विटर पर कमेंट की बारिश

पौशाली साहू के पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट किया गया है. पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया, “अब आप एक छोटे करेले से क्या बना सकते हैं? कम से कम 250 ग्राम भेजना चाहिए था! वैसे, करेला मेरी पसंदीदा सब्जियों में से एक है.” एक स्विगी यूजर ने लिखा, “स्विगी ऑफर हॉट वॉटर बैग के साथ करेला फ्री.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read