ओपी राजभर
UP Politics: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर जयंत की ओर से भी एनडीए में शामिल होने को लेकर बयान सामने आ गया है तो वहीं उनके जाने से इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. इस बीच सपा की ओर से इस मामले को लेकर लगातार बयान आ रहे हैं. ताजा हमला सपा नेता शिवपाल यादव की ओर से आया है, जिसमें उन्होने कहा कि बीजेपी छोटे दलों को सम्मान नहीं करती, तो वहीं उनके इस बयान पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है और कहा है कि, पहले अपनी ओर देख लें.
ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता के बयान पर हमला बोलते हुए कहा है कि, “समाजवादी पार्टी भी किसी को सम्मान नहीं देती. अगर वो एक उँगली दूसरे पर उठाते हैं चार उँगलियाँ उनकी ओर इशारा करती हैं.” राजभर ने सपा पर ही आरोप लगाया है और कई सवाल दागे हैं व कहा है कि, “समाजवादी पार्टी कौन सा छोटे दलों को सम्मान देती है. समाजवादी पार्टी से क्यों जयंत चौधरी जा रहे हैं? समाजवादी पार्टी से बसपा का 2 बार गठबंधन क्यों टूटा? कांग्रेस से दूसरी बार गठबंधन टूटने के कगार पर है. निषाद पार्टी से गठबंधन क्यों टूटा? सुभासपा से गठबंधन क्यों टूटा? अगर आप दूसरी ओर इशारा कर रहे हैं तो 4 उंगलियां आपकी इशारा करके ये भी कह रही हैं कि अपनी तरफ़ देखिए कि आपने क्या किया है.”
ये भी पढ़ें-जयंत की भाजपा के इस दिग्गज नेता से हुई मुलाकात और बन गई बात…जानें NDA ज्वाॅइन करने की स्टोरी
शिवपाल ने ये दिया था बयान
जयंत के एनडीए में शामिल होने के सवालों पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि, “चौधरी चरण सिंह ने किसानों की जिस लड़ाई को आगे बढ़ाया था. जयंत के लिए वो लड़ाई उतनी आसान नहीं है.” इसी के साथ ही शिवपाल ने ये भी कहा कि, “जो छोटे-छोटे दल भाजपा के साथ गए उनका हाल देख लीजिए, वो कहीं के नहीं रहे हैं.”
बिहार के बाद यूपी में इंडिया गठबंधन का दिखा बिखराव
लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में एक के बाद एक बिखराव देखने को मिल रहा है. बिहार में नीतीश के साथ छोड़ने के बाद यूपी में भी जयंत साथ छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश से हुए मनमुटाव के बाद इसका फायदा भाजपा ने उठाया और शुक्रवार को मोदी सरकार ने जैसे ही चौधरी चरण सिंह को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया तो जयंत चौधरी पिघल गए और पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की इसी के साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर स्थिति भी साफ कर दी तो वहीं अब माना जा रहा है कि 12 फरवरी को इसकी अधिकारिक घोषणा हो सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.