Bharat Express

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय का जन्मदिन आज, पुष्कर झील और ब्रह्मा मन्दिर में पुरोहित संघ ने की पूजा-अर्चना

वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय का जन्म यूपी के गाजीपुर जिले के शेरपुर गांव में 16 जनवरी 1982 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव शेरपुर और इंटर कॉलेज, मोहम्मदाबाद में प्राप्त की.

पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक करते पुष्कर पुरोहित संघ के पदाधिकारी

बेहद गंभीर, संवेदनशील और सबको साथ लेकर चलने वाले भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय का आज जन्मदिन है. इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध पुष्कर झील और ब्रह्मा मंदिर में पुष्कर पुरोहित संघ की ओर से पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया.

पुष्कर पुरोहित संघ के वक्ता ने कहा- भारत एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के जन्मदिन के मौके पर पुरोहितों ने उनकी दीर्घायु, चैनल की निरंतर प्रगति व उनकी लोकप्रियता में वृद्धि के लिए रुद्राभिषेक किया.

किसी पत्रकार में यदि आध्यात्मिकता का अंश मिल जाये तो उसका व्यक्तित्व विशाल और महान हो जाता है. कई बार वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को सार्वजनिक मंचों से बोलते हुए सुना गया है. उनकी बातें श्रोताओं के दिलों को छू लेती हैं. जीवन को देखने का उनका अलहदा नजरिया है.

बता दें कि उपेंद्र राय का जन्म यूपी के गाजीपुर जिले के शेरपुर गांव में 16 जनवरी 1982 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव शेरपुर और इंटर कॉलेज, मोहम्मदाबाद में प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की जिसके बाद वे राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो प्रमुख के रूप में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए.

ये भी पढ़ें: ‘Talking Points’ में Keith Vaz के साथ बातचीत में बोले चेयरमैन उपेंद्र राय- व्यूज के बजाय न्यूज पर रहेगा भारत एक्सप्रेस का फोकस

उनके कुशल नेतृत्व का ही कमाल है कि चैनल के सभी अधिकारी-कर्मचारी और पत्रकार एक सूत्र में बंधे हुए हैं. वे सबके मार्गदर्शक हैं, कुशल प्रबन्धक हैं, ओजस्वी वक्ता हैं और सबके प्रिय बॉस हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read