Bharat Express

Online Marriage: लैंड-स्लाइड और बाढ़ ने रोका दूल्हे का रास्ता, 200 KM दूर दुल्हन से हुई ऑनलाइन शादी, फेरे भी हुए और मंत्र भी पढ़े गए

Online wedding in himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में शिमला से 90 किमी दूर नारकंडा से आगे कोटगढ़ के गांव मागसू के युवक आशीष सिंघा की शादी कुल्लू जिले की युवती शिवानी से होनी थी. सोमवार को बारात कोटगढ़ से कुल्लू जानी थी. मगर, हुआ यूं कि सारी रस्में ऑनलाइन करवानी पड़ी.

हिमाचल प्रदेश में इस तरह की शादी पहली बार हुई, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है.

Shimla Online Marriage After Floods: भारत में उत्तराखंड-पंजाब समेत 5 राज्यों में भारी बारिश हुई है. इसके चलते कहीं जलभराव की समस्‍या हो गई है तो कहीं लैंड-स्लाइड और बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई से 11 जुलाई तक भारी बारिश होती रही. इस वजह से अब तक 800 से ज्यादा सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद हैं. ऐसे में शादी जैसे आयोजनों में भी खलल पड़ा है. यहां एक जोड़े की शादी इस तरह से हुई, कि अब दूर-दूर तक उसके चर्चे हो रहे हैं.

हिमाचल में शिमला जिले के एक युवक की शादी कुल्लू जिले की युवती से होनी थी. मगर, जिस रास्‍ते से बारात कुल्लू जानी थी, वो लैंड-स्लाइड और बाढ़ के कारण बाधित हो गया था. ऐसे में दूल्हा अपनी दुल्हन तक नहीं पहुंच पाया. उसके बाद पंडित जी ने दोनों की ऑनलाइन शादी कराने की तैयारी शुरू कर दी. दूल्हा और दुल्हन एक दूजे से करीब 200 KM दूर थे, सो उन्‍होंने ऑनलाइन फेरे लिए और मंत्र भी पढ़े गए. इस शादी के कई राजनेता भी गवाह बने.

 

ये थीं वजहें, जिनके कारण शादी ऑनलाइन कराई गई
ठियोग से पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला से 90 किमी दूर नारकंडा से आगे कोटगढ़ के गांव मागसू के युवक आशीष सिंघा की शादी कुल्लू जिले की युवती शिवानी से होनी थी. सोमवार को बारात कोटगढ़ से कुल्लू जानी थी. बारात में ज्‍यादा लोग नहीं थे, लगभग 30 लोग ही जाने वाले थे. शिमला जिले को जोड़ने वाला औट-लूहरी रामपुर हाईवे बंद बीते चार दिन से बंद है. ऐसे में 200 किमी दूर बारात का जाना संभव नहीं था. शिमला से मंडी होकर भी कुल्लू नहीं पहुंचा जा सकता था. इसके कारण शादी को ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया. और, ऑनलाइन ही सात फेरे लेने पड़े. सारी रस्में ऑनलाइन करवानी पड़ी.

हिमाचल प्रदेश में यह पहली बार हुआ
दूल्‍हे के एक परिजन ने मीडिया को कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि कोई शादी ऑनलाइन हुई हो और दूल्हा और दुल्हन मंडप के बजाय अपने-अपने घरों में मौजूद रहे हों.’ कुल्लू के भुंतर के सेस गांव की शिवानी और आशीष ने ऑनलाइन शादी की रस्में निभाई.

यह भी पढ़ें— 60 साल की उम्र में फिर से दूल्हा बने आशीष विद्यार्थी, जानें किससे की शादी

Also Read