
पहलगाम नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के माहौल में, 120वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत दुश्मन को माक़ूल जवाब देते हुए असाधारण साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय दिया.
इस विशेष अभियान में BSF के जाँबाज़ जवानों ने पाकिस्तानी अग्रिम चौकियों पर तीव्र गोला-बारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई से न सिर्फ पाकिस्तान की सैन्य संरचनाओं को नुकसान पहुँचा, बल्कि उनके मनोबल को भी गहरा झटका लगा.
इस कार्रवाई के दौरान घायल हुए सहायक उप निरीक्षक उदयबीर सिंह और मुख्य आरक्षक रमेश कुमार का सेना चिकित्सालय में उपचार के बाद जब वे स्वस्थ होकर लौटे, तो पूरी बटालियन ने फूल-मालाओं और गर्व के भाव से उनका भव्य स्वागत किया. उनके अदम्य साहस ने पूरे देश को गर्व से भर दिया.
इस बीच, दिनांक 15 मई 2025 को सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम ने BSF की 109वीं बटालियन के एसपी कंपनी के सिपाही हरविंदर सिंह (नं. 080051635) को प्रशंसा चक्र (Commendation Disc) से सम्मानित किया.
उन्हें यह सम्मान ऑपरेशन सिंदूर की तैयारी के दौरान विभिन्न स्थानों पर 81 मिमी मोर्टार की त्वरित और सटीक तैनाती, सभी लक्ष्यों के डेटा की तत्काल गणना कर फायरिंग को तैयार रखने में उनके असाधारण परिश्रम और युद्ध तत्परता के लिए प्रदान किया गया.
“जीवन पर्यंत कर्तव्य” की भावना से प्रेरित होकर, सीमा सुरक्षा बल के इन वीर जवानों ने यह साबित कर दिया कि भारत की सीमाएं अब और भी सुरक्षित हाथों में हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.