Bharat Express

यूपी में विपक्ष के पास नहीं है मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार की काट? Bharat Express के सर्वे से जानिए क्या कहती है जनता

Bharat Express Survey: भारत एक्सप्रेस ने अयोध्या, राम मंदिर और लोकसभा चुनाव पर एक सर्वे किया है. इसमें पूछे गए सवालों के जवाब में आमजन ने अपने दिल की बात सर्वे टीम से साझा की. जानिए जनता की क्या राय रही—

भारत एक्सप्रेस के सर्वे में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

Bharat Express Survey: 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. ऐसे में भारत एक्सप्रेस ने अयोध्या पर बड़ा ओपिनियन पोल आयोजित किया है. इसमें हमारी सर्वे टीम ने अयोध्या पर हो रही सियासत के मुद्दे पर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. इस दौरान पूछे गए सवालों का आमजन ने दिल खोलकर जवाब दिया.

श्रीरामनगरी अयोध्या एवं राम मंदिर मुद्दे पर हो रही सियासत के बीच लोगों से हमारी सर्वे टीम ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा उठाए गए फैसलों पर राय जानी. साथ ही विपक्षी दलों के हाल पर भी सवाल किए.

  • एक सवाल था— क्या यूपी में मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार का विपक्ष के पास काट नहीं है?

सर्वे के दौरान 10,124 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अब यहां देखिए कि लोगों ने सबसे ज्यादा ‘हां’ में जवाब दिया या ‘ना’ में—

  • दूसरा सवाल था— क्या भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे पर यूपी में जातिगत राजनीति के प्रभाव को कम कर सकती है?

यह भी पढ़िए: Bharat Express Opinion Poll: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फायदा किसे मिलने वाला है? सर्वे से सामने आई आमजन की राय

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव और अयोध्या से जुड़े सवालों पर आधारित एक सर्वे भारत एक्सप्रेस की टीम ने भी किया था. तब 15 सवालों पर लाखों लोगों ने अपनी राय जाहिर की थी. हमने उस सर्वे के भी आंकड़े आपको दिखाए थे.

ayoodhya

यह भी पढ़िए: Bharat Express survey: I.N.D.I.A. गठबंधन के पास कौन है सबसे मजबूत चेहरा? भारत एक्सप्रेस के सर्वे में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा, जानें क्या मिला जवाब

Also Read