

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के आदेश के बाद मेरठ जोन में सभी के 7 जनपदों से पाकिस्तानी नागरिकों के शार्ट टर्म वीजा कैंसिल करते हुए उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने का काम कर दिया है .
मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने भारत एक्सप्रेस को ये जानकारी दी है. इसके अलावा एडीजी भानु भास्कर का यह भी कहना है कि सहारनपुर ,शामली मुजफ्फरनगर मेरठ सहित पूरे ज़ोन में शार्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है . उन सभी को चिन्हित करके 48 घण्टों के भीतर भारत से बाहर भेजने के आदेश के बाद यूपी पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं .
पाकिस्तानी महिला को भी वापस भेजा जाएं
मेरठ के सरधना में अपने रिश्तेदारों के यहां 40 दिन के वीजा पर आई पाकिस्तानी महिला को भी वापस भेज दिया गया है . महिला अपने दो बच्चों के साथ मेरठ में आई थी . मेरठ में एलआईयू की तीन टीमों को पाकिस्तानियों को वापस भेजने के लिए लगाया गया है .
आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश भर में रोष है . भारत सरकार ने आदेश जारी करते हुए 48 घण्टों में पाक नागरिकों को देश छोड़ने का ऐलान किया है .
इसके अलावा मेरठ में उसके नजदीकी जनपदों में पुलिस और एलआईयू की टीम गोपनीय तरीके से भी पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश कर रही है 48 घंटे बाद अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक यहां मिलेगा तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई भी करने की तैयारी बना रहा है .
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर अल्ताफ लल्ली ढेर, सेना-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.