Bharat Express DD Free Dish

पटना में धीरेंद्र शास्त्री की हुंकार, गजवा नहीं भगवा-ए-हिंद चाहिए; जानिए और क्या कहा?

Dhirendra Shastri Statement: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आने बागे बागेश्वर धान के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से पटना में भगवा-ए-हिंद वाली बात दोहराई है. आइये जानें उन्होंने गडवा-ए-हिंद को लेकर क्या कहा?

Dhirendra Shastri In Patna

फाइल फोटो @DhirendraShastri

Dhirendra Shastri In Patna: बिहार की राजधानी पटना में पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से भगवा को लेकर हुंकार भरी है. पटना के सनातन महाकुंभ में दौरान रविवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे. यहां भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में गजवा ए हिंद चाहते हैं. इससे उलट हम भगवा ए हिंद चाहते हैं. शास्त्री ने साफ किया कि वो किसी एक पार्टी से नहीं हैं. उनकी अगर कोई पार्टी है तो वो केवल हिंदू हैं. वो उसी पार्टी के मेंबर हैं और उसी के लिए काम करते हैं.

ऐसा पहले बार नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री भगवा-ए-हिंद की बात किए हों. इससे पहले भी वो देश के कई हिस्सों में गजवा-ए-हिंद और भगवा-ए-हिंद को लेकर बात करते रहे हैं. आइये जानें पटना में उन्होंने और क्या-क्या कहा है?

चुनाव के बाद करेंगे पदयात्रा

पटना के सनातन महाकुंभ में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Update) ने कहा कि हम भगवा-ए-हिंद चाहते हैं. हम किसी और के लिए बल्कि राष्ट्रवाद के लिए काम करते हैं. हालांकि, कुछ लोग यहां जातिवाद करते हैं. हम पहले भी बिहार आए हैं आगे भी आते रहेंगे. बिहार चुनाव के बाद मैं पदयात्रा करूंगा जिससे सनातन को एक सूत्र में जोड़ा जा सके.

किस पार्टी के हैं धीरेंद्र शास्त्री?

खुद पर राजनीति के आरोपों धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri News) ने कहा कि मैं किसी पार्टी का नहीं हूं. मैं और किसी के लिए नहीं हिंद के लिए काम करता हूं और उसी पार्टी का हूं. हम लड़ने वालों में से हैं झुकने वालों में नहीं है. हम हार नहीं मानेंगे. सनातन को लोग जातियों में बांट रहे हैं लेकिन और ये जान लें एक माता-पिता के 4 बच्चे होते हैं तो वो संसार के लिए अलग होंगे लेकिन वह अपने परिजन के लिए बराबर होते हैं.

ये भी पढ़ें: नेमप्लेट विवाद: बाबा रामदेव बोले ‘सबके पूर्वज हिंदू, नाम छिपाना अनुचित’

रामनीति के लिए पटना आए हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Statement)ने कहा कि देश में कहीं भाषा के नाम पर तो कहीं जाति के नाम पर लड़ाई चल रही है. तो कही लोग क्षेत्र के नाम पर लड़ रहे हैं. हमें न तो मुसलमानों से दिक्कत है और नहीं हूं ईसाइयों ने कोई दिक्कत है. बस हिंदुओं को काटो मत और उन्हें बांटों मत. हम पटना में रामनीति करने आए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read