Bharat Express

Budget Session: क्या हुआ जब संसद में पीएम मोदी और सोनिया गांधी आए आमने-सामने?

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला के पास रुककर उनसे कुछ देर बातचीत भी की.

narendra-modi

पीएम मोदी और सोनिया गांधी

Parliament Budget Session: बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक दूसरे का अभिवादन किया. मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं की बेंच पर जाकर कई विरोधी दलों के नेताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी बेंच की तरफ सबसे आगे बैठी सोनिया गांधी को भी नमस्कार किया और जवाब में सोनिया गांधी ने भी हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी को नमस्कार कहा.

पीएम मोदी ने फारूक अब्दुल्ला के पास रुककर उनसे कुछ देर बातचीत भी की. इसके बाद वे लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पास पहुंचे और उनसे पूछा, “थक गए आप?” इससे पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और सौगत रॉय के अलावा अन्य कई विपक्षी नेताओं के साथ भी बातचीत की.

वहीं बिहार से सांसद चिराग पासवान खुद प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें नमस्कार कर कुछ जानकारी देते नजर आए जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी चिराग पासवान की पीठ थपथपाते दिखे. बता दें कि राज्यसभा में मंगलवार को वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा की प्रति सदन के पटल पर रखी गयी और इसके बाद बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. उच्च सदन की बैठक अपराह्न एक बजकर पांच मिनट पर शुरू हुई तथा सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व सदस्यों डी मस्तान और शरद यादव के निधन का उल्लेख किया और पूरे सदन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: Budget Session: सरकार की योजनाओं के केंद्र में महिलाओं का जीवन सुगम बनाना और नारी सशक्तीकरण अहम- बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

भारतीय महिला टीम को सभी ने दी बधाई

इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखवाई और अंडर-19 विश्व कप क्रिक्रेट में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. सभापति ने कहा कि इन महिला खिलाड़ियों ने पूरे देश का नाम रोशन किया है और यह राष्ट्र के लिए गौरव की बात है. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक समीक्षा 2022-24 की प्रति को सदन के पटल पर रखा. इसके तत्काल बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read