लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा (फोटो संसद टीवी)
संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा को लेकर सदन में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने के लिए सरकार को लगातार घेर रहा है. विपक्ष इस बात पर अड़ा है कि दोनों सदनों में खुद पीएम मोदी आकर जवाब दें. वहीं बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता है. इसलिए गलत बयानबाजी कर रहा है. विपक्षी सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच दोबारा सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जानिए सदन की कार्यवाही से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.