Bharat Express

Parliament: राज्यसभा में ‘अशिष्ट आचरण’ पर निलंबित हुए TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को सदन से निलंबित करने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा ने ‘अपमानजनक व्यवहार’ के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया. संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक आ गए थे. ऐसे में उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई. राज्यसभा से डेरेक ओ’ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव सदन में भाजपा की ओर से सासंद पीयूष गोयल ने पेश किया.

राज्यसभा के सभापति के मुताबित टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने नारे लगाए और सदन की कार्यवाही को भी बाधित की. इसलिए उन्हें सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया जाता है.

सभापति ने की थी समझाने की कोशिश

आज 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. इसी दौरान कुछ विपक्षी सदस्य और डेरेक ओ’ब्रायन वेल में आ गए. ऐसे में सभापति ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने और उनका शोरगुल बढ़ता गया. आखिर में राज्यसभा के सभापति ने TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन (Derek O Brien Suspend) को इस सत्र की बची अवधि के लिए निलंबित कर दिया. डेरेक ओ’ब्रायन पर राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है.

बता दें कि डेरेक ओ’ब्रायन को पिछले मानसून सत्र से भी निलंबित कर दिया गया था. उस दौरान भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बहस के बाद उन्हें पूरे सत्र के लिए सदन से सस्परेंड कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Coal Scam: सुप्रीम कोर्ट ने IAS सौम्या चौरसिया को जमानत देने से किया इनकार, 1 लाख का लगाया जुर्माना

कल की घटना को पूरे देश ने देखा

वहीं संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “कल की घटना को पूरे देश ने देखा. हर दिन देश की सुरक्षा, ताकत और विकास की बातें होती हैं. लेकिन अंदर ही अंदर देश की सुरक्षा खोखली है. क्या यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी के लिए चिंता का विषय नहीं है? आप देशवासियों को कहते हैं कि मोदी की गारंटी, तो लोग भी यह कहेंगे कि मोदी मतलब मुश्किल है.”

Bharat Express Live

Also Read