
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन नए टर्मिनल में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला का क्षत-विक्षत शव पाइप के अंदर से बरामद किया है. अधिकारियों के मुताबिक, मृत महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच हो सकती है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
एसडीपीओ-1 अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार शाम 7:10 बजे सूचना मिली कि पाइप के अंदर एक शव दिखाई दिया है. इसके बाद एयरपोर्ट थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 20 इंच के पाइप को काटकर शव को बाहर निकाला गया. शव अर्धनग्न अवस्था में था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले महिला के साथ रेप किया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं शव को बाहर से लाकर पाइप में तो नहीं डाला गया.
जांच में जुटी पुलिस
एयरपोर्ट थाना के एक अधिकारी ने बताया कि जल निकासी प्रणाली की जांच के दौरान शव का पता चला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. निर्माण स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों और ठेकेदारों से पूछताछ की जा रही है.
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
यह सवाल उठ रहा है कि आखिर महिला निर्माणाधीन क्षेत्र में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई. पुलिस हत्या, आत्महत्या या किसी साजिश के हर पहलू की जांच कर रही है. इस घटना ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.