Bharat Express

पवन खेड़ा का केजरीवाल पर तीखा हमला, कहा- “अगर कांग्रेस की मर्जी होती, तो AAP को INDIA गठबंधन में शामिल नहीं करते”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखी टिप्पणी की.

Arvind Kejriwal and Pawan khera

अरविंद केजरीवाल और पवन खेड़ा (फाइल फोटो)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखी टिप्पणी की. खेड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस को निर्णय लेने का अधिकार होता, तो केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा नहीं बनाया जाता.

पवन खेड़ा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने न तो केजरीवाल को गठबंधन में शामिल करने का फैसला किया और न ही उन्हें बाहर निकाला. बल्कि, उन्होंने दावा किया कि “केजरीवाल खुद ही गठबंधन से बाहर हो गए.”

उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को विकल्प दिया जाता, तो मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन का हिस्सा होते.”

AAP के स्वतंत्र चुनाव लड़ने पर आपत्ति

खेड़ा ने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनावों में AAP के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के फैसले पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गठबंधन की एकता बनाए रखने की कोशिश कर रही थी, लेकिन AAP के फैसलों ने हालात को और मुश्किल बना दिया. खेड़ा ने केजरीवाल पर “अहंकार और आत्ममुग्धता” का आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रवृत्ति किसी भी तरह से ठीक नहीं की जा सकती.

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों को AAP के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि “यह चुनाव तय करेगा कि केजरीवाल की राजनीतिक पकड़ कितनी मजबूत बनी रहेगी.”

दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा पर कांग्रेस का रुख

जब उनसे पूछा गया कि अगर दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है, तो क्या कांग्रेस AAP का समर्थन करेगी, तो खेड़ा ने इस संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हमेशा स्पष्ट जनादेश देती है और इस बार भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती भी है, तो संभावना है कि फिर से चुनाव होंगे.

कांग्रेस का AAP पर हमला

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन दिल्ली में दोनों दलों के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण रहे हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में विकास की कमी और AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार हमले तेज कर दिए हैं. इसमें विशेष रूप से कैग (CAG) रिपोर्ट में देरी और रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति (Liquor Policy) में कथित घोटाले को लेकर AAP को घेरा जा रहा है.

केजरीवाल को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया

AAP और केजरीवाल पर अंतिम प्रहार करते हुए खेड़ा ने कहा, “AAP और अरविंद केजरीवाल लोकतंत्र के लिए खतरा हैं.”

उनके इस बयान से साफ है कि कांग्रेस और AAP के बीच मतभेद लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में इन दोनों दलों की रणनीति पर गहरा असर पड़ सकता है.


इसे भी पढ़ें- भारत एक्सप्रेस ने किया बिल्डर M3M का पर्दाफाश… लोगों ने कहा- धोखेबाज है कंपनी.. हमारे पैसे खाए… अवैध कब्जा किया


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read