Bharat Express

Pilibhit: लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ही सरकार को खरी-खोटी सुनाने में जुटे हैं वरुण गांधी, बोले-“अंग्रेज कहां से आ गए”

UP Politics: वरुण गांधी ने कहा कि, अब देश की चिंता के साथ नेता अपनी चिंता भी करने लगे है. जो आज कल राजनीति में आ रहे है, वो अपना हित कर रहे है.

फोटो-सोशल मीडिया

Pilibhit: हमेशा अपनी ही सरकार पर हमला बोलने के लिए फेमस पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी सरकार को खरी-खोटी सुनाई है, वो भी तब जब लोकसभा चुनाव सिर पर है. इस बार उन्होंने अपनी ही सरकार में बैठे अधिकारियों की तुलना अंग्रेजों से कर दी है. पीलीभीत में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरुण गांधी ने सुभाष चन्द्र बोस सहित महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा, “देश की आजादी के बाद किसी के आगे न झुकने की बात कही थी, लेकिन आज भी देश में आम इंसान को अपने काम के लिए झुकना पड़ता है.” इसी के साथ वरुण गांधी ने कहा कि आज देश को ईमानदार नेता की जरूरत है.

आज बनना चाहिए एक ऐसा भारत

पीलीभीत की जनता को सम्बोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि, “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद से लेकर जहां एक दौर क्रांति नेतृत्व का था, लेकिन धीरे-धीरे आज देश में एक ऐसा नेतृत्व आया है जो अब देश की चिंता के साथ नेता अपनी चिंता भी करने लगे है.” वरुण गांधी ने आगे कहा कि, जो आज कल राजनीति में आ रहे है, वो अपना हित कर रहे है. आज देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो ईमानदार हो. आज एक ऐसा भारत बनना चाहिए, जिसमें ऐसी भावना हो कि सबका हिस्सा हो और सबके सपनों की कीमत एक हो.

ये भी पढ़ें-Fatehpur News: पूड़ी कम पड़ी तो केंद्रीय मंत्री ने संभाली रसोई की कमान, दिखा अलग अंदाज

कभी नहीं झुकना है किसी के सामने

वरुण गांधी ने आगे अपना भाषण जारी रखते हुए कहा कि, आजादी के समय महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तानियों को कभी भी किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा लेकिन यह आज सच साबित नहीं होता, क्योंकि आज इस आजाद देश में जब आप किसी पुलिस स्टेशन या अधिकारी के सामने जाते हैं तो अपने काम के लिए लोगों के आगे झुकना पड़ता है. इसी के साथ भाजपा सांसद आगे बोले कि, जब हम अपनी बात झुक कर रखेंगे तो मैं यह पूछता हूं कि इस देश में नई व्यवस्था में नए राजा और अंग्रेज कहां से आ गए. मैं ऐसा देश देखना चाहता हूं कि आदमी अपनी बात बिना डर के रखे. इतने सारे लोग वरुण गांधी का कभी न कभी विरोध करते है, क्या कभी गांधी परिवार ने रंजिश के साथ से काम किया? क्या हमने दुश्मनी किसी के साथ निकाली? क्या हमने किसी पर केस लगवाया या किसी को हमने उठवाया? हमने कहा कि पीलीभीत मेरा परिवार है और हम उसके मुखिया है.

बना देना चाहिए कानून

इसी के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा कि, गांव के भीतर जो लोग अस्पतालों में इलाज के लिए जाते है, उनसे कहा जाता है आप बेहतर इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली जाइए. मैंने कहा इसका इलाज बहुत जल्दी हो सकता है. इसी के साथ ही आगे बोले कि, शिक्षा और स्वास्थ्य का मामला है. उसको लेकर सांसद, विधायक, डीएम, एसपी और सभी VIP के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ाने व सभी के परिवार के इलाज सरकारी अस्पताल में कराए जाने का सरकार कानून बना दे तो सभी सिस्टम अपने आप सुधर जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read