Bharat Express

Rajasthan Election: “राजस्थान को तबाही की ओर ले जाया जा रहा”, पीएम मोदी बोले- सचिन पायलट को सजा देने पर तुली है कांग्रेस

PM Modi In Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बचे हुअ हैं. 23 नवंबर को प्रचार का शोर भी थम जाएगा.

PM Modi In Rajasthan

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को किया संबोधित

PM Modi In Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बचे हुअ हैं. 23 नवंबर को प्रचार का शोर भी थम जाएगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने जहाजपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर जिस तरह का घनघोर गुस्सा है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा.

5 साल में राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि इस मुख्यमंत्री को तो एक पल रहने का अधिकार नहीं है. जहां के मंत्री विधानसभा में बलात्कारियों को क्लीनचिट देते हैं, वहां हमारी माताएं-बहनें-बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.कांग्रेस ने पिछले 5 साल में राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. राजस्थान का गौरव पूरे देश की आन-बान-शान है, लेकिन कांग्रेस के राज में राजस्थान की संस्कृति पर भी बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने जो रास्ता पकड़ा है. राजस्थान को तबाही की ओर ले जाएगा. कांग्रेस ने यहां उन्मादी लोगों को खुली छूट दे रखी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections: PM मोदी ने जयपुर में किया 4 किलोमीटर लंबा रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम, लगे मोदी-मोदी के नारे

राजेश पायलट के बेटे को भी सजा देने पर तुली है कांग्रेस- पीएम

राजस्थान में कांग्रेस को इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि कांग्रेसियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा. इस बार उनके बड़े-बड़े दिग्गज भी बोरिया-बिस्तर लेकर जाने को मजबूर होने वाले हैं. अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए, तो मान लेना उसकी राजनीति गड्ढे में गई. जिस-जिस ने कांग्रेस के इस परिवार के सामने कुछ भी कहा और बोला… तो मरा समझो. राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को भलाई के लिए चुनौती दी थी, लेकिन ये परिवार ऐसा है कि राजेश जी को सजा दे दी, उनके बेटे को भी सजा देने पर तुले हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read