Bharat Express

“पहले लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे”, देवभूमि से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी. दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे पीएम मोदी आज (11 अप्रैल) देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे. पीएम मोदी ने ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सरकार की उलब्धियां गिनाईं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे. आज आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को ​पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है.

देश में हाईटेक हथियार से लेकर जहाज तक बन रहे- PM

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी. दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था. ये भाजपा है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं.”

“पहले लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे”

पीएम ने कहा, “कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक Infrastructure नहीं बना पाई. आज देखिए, सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं, आधुनिक सुरंगें बन रही हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे. अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- PM Modi Interview: दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव, चीन से प्रतिस्पर्धा, लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता के मुद्दे पर पीएम ने खुलकर दिए जवाब, बोले- आएगा स्वर्णिम काल

देश में जो लूट मची हुई थी, उस लूट को मोदी ने बंद किया है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है. कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है. लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read