Bharat Express

PM Modi ने Linkedin के लेख से किया युवाओं का आह्वान, कहा- हम सब मिलकर एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin पर भारत के रक्षा उद्योग और आत्मनिर्भर भारत पर प्रकाश डालते हुए एक लेख लिखा है. जिसमें गुजरात के वडोदरा में C-295 विमान फैक्ट्री का जिक्र किया गया है.

Narendra Modi Pedro Sanchez IANS

वडोदरा में 28 अक्टूबर को C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज. (फोटो: IANS)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin पर भारत के रक्षा उद्योग और आत्मनिर्भर भारत पर प्रकाश डालते हुए एक लेख लिखा है, जिसमें गुजरात के वडोदरा में C-295 विमान फैक्ट्री का जिक्र किया गया है. पीएम ने अपने इस लेख में बताया है कि भारत कैसे रक्षा क्रांति में उड़ान भर रहा है.

पीएम मोदी ने 28 अक्टूबर को एयरोस्पेस यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण बताया है, जिसके बाद उन्होंने स्पेन सरकार के प्रमुख पेड्रो सांचेज के साथ वडोदरा में सी-295 विमान विनिर्माण परिसर के उद्घाटन का जिक्र करते हुए 2 साल में फैक्ट्री तैयार होने की बात कही है और भारत के लोगों की क्षमताओं की प्रशंसा भी है.

पीएम मोदी ने एक डेटा शेयर करते हुए लिखा है कि भारत की सफलता को अगर आंकड़ों में देखना है तो ये देखें…


भारत की सफलता

  • रक्षा उत्पादन 2023-24 में बढ़कर 27 लाख करोड़ रुपये हो गया.
  • रक्षा उत्पादों का निर्यात 2014 में 1,000 करोड़ रुपये था. यह आज 21,000 करोड़ रुपये हो गया है.
  • 12,300 से अधिक रक्षा उत्पाद का तीन साल में स्वदेशीकरण हुआ है.
  • 7,500 करोड़ रुपये से अधिक DPSU (रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) द्वारा घरेलू विक्रेताओं में निवेश किया गया है.
  • रक्षा अनुसंधान और विकास बजट का 25% उद्योग-आधारित इनोवेशन के लिए दिया गया.

इन आंकड़ों को शेयर करने के बाद पीएम मोदी ने लिखा कि संख्याओं के अलावा भी ऐसी चीजें हैं, जो हर किसी को बहुत खुश कर देंगी. उन्होंने लिखा कि हमारा संपूर्ण रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र बदल रहा है.

1. विनिर्माण सफलता (Manufacturing Success) :

  • स्वदेशी युद्धपोत हमारे जलक्षेत्र में गश्त कर रहे हैं.
  • भारत में बने मिसाइलों से हमारी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हुई है.
  • भारत में बने बुलेटप्रूफ जैकेट हमारे सैनिकों की सुरक्षा कर रहे हैं.
  • भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है. इसके साथ ही टॉप डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर बनने की दिशा में भी काम कर रहा है.

2. रणनीतिक अवसंरचना (Strategic Infrastructure) :

  • उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो आधुनिक डिफेंस कॉरिडोर बने हैं.

3. नवाचार पहल (Innovation Initiatives)

  • iDEX (Innovations for Defence Excellence) पूरे स्टार्टअप इको-सिस्टम को सशक्त बना रहा है.
  • MSME डिफेंस सप्लाई चेन का अभिन्न अंग बन रहे हैं.
  • उद्योग-अकादमिक साझेदारी अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा दे रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि हमारी युवा शक्ति की ताकत और कौशल तथा सरकार के प्रयासों के कारण हम निम्नलिखित प्रभाव देख रहे हैं:

  • आयात पर निर्भरता कम हुई.
  • डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार के मौके मिले हैं.
  • हमारे युवाओं का कौशल विकास हुआ है.
  • रक्षा क्षेत्र में MSME को बढ़ावा मिल रहा है.

हर भारतीय कर सकता है गर्व

पीएम मोदी ने बीते समय को याद करते हुए लिखा कि एक समय था जब हमारी सेना हथियारों और महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी झेलती थी, लेकिन अब ये समय आत्मनिर्भरता का है. इस समय यात्रा पर हर भारतीय गर्व कर सकता है.

पीएम ने लिखा कि हमारे युवाओं, स्टार्टअप्स, निर्माताओं और इनोवेटर्स के लिए भारत का रक्षा क्षेत्र आह्वान कर रहा है. यह आपके लिए इतिहास का हिस्सा बनने का समय है. भारत को आपकी विशेषज्ञता और उत्साह की आवश्यकता है. इनोवेशन के लिए दरवाजे खुले हैं. नीतियां सहायक हैं और अवसर अभूतपूर्व हैं. हम सब मिलकर भारत को न केवल रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि रक्षा विनिर्माण में वैश्विक नेता भी बनाएंगे. आइए, हम सब मिलकर एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read