अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक चुनावी सभ में कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. यूपी के संतकबीर नगर (खलीलाबाद) जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “5 चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है. इनको (कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है. अखिलेश बाबू आपका तो 4 का भी आंकड़ा पार नहीं हो रहा है. पीएम मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.” अमित शाह यहां डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
#WATCH | In his public meeting in Uttar Pradesh’s Sant Kabir Nagar, Union HM Amit Shah says, “In 5 phases, PM Modi has crossed the 310 mark and moving towards 400. If you see Rahul Baba somewhere, tell him that he is not getting more than 40 seats, Akhilesh Yadav won’t cross the… pic.twitter.com/ICC6FkJg66
— ANI (@ANI) May 23, 2024
राहुल बाबा हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते
कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा हाल ही में दिए पाकिस्तान के बयान को लेकर भी अमित शाह कांग्रेस पर हमलावर दिखे और उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है. राहुल बाबा, हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरने वाले. पीओके भारत का है और हम उसे वापस लेंगे.” गृह मंत्री ने कहा, “देश की समस्याएं एटम बम से हल नहीं होतीं. देश की समस्याएं एटम बम जैसे नेता के मजबूत इरादों से हल होती हैं, जो मोदी जी के पास है.”
आपका पीएम कौन होगा?
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “यह विपक्ष ‘घमंडी’ गठबंधन बनाकर आगे बढ़ गया है. आज मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? क्या शरद पवार, लालू यादव या उद्धव ठाकरे पीएम बन सकते हैं? क्या राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं?
इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal: अब स्वाति मालीवाल ने AAP नेताओं को लेकर किया ये दावा, लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए मतदान की तारीख आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई है. डुमरियागंज में भाजपा ने जगदंबिका पाल को मैदान में उतारा है जबकि इंडिया गठबंधन ने भीष्म शंकर तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा उत्तर प्रदेश में स्थानीय दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के हिस्से के रूप में लड़ाई में एकजुट हैं और बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.