PM Narendra Modi
PM modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त तमिलनाडु में जनता को संबोधित कर रहे हैं. चुनवी मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है. NDA और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने DMK सरकार की नींद उड़ा दी है.” इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं. हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है. आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता. किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता. लेकिन, हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से… pic.twitter.com/cWcSc08uX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.