Bharat Express

एयरपोर्ट लाइन के विस्तार का PM Modi ने किया उद्घाटन, यात्रियों के साथ की मेट्रो की सवारी

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के खुलने से शहरी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) तक पहुंचने में सुविधा होगी.

पीएम मोदी

पीएम मोदी

Delhi Airport Metro Express Line Extension:  पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया. यह अब यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन पर समाप्त होती है. नए स्टेशन पर एयरपोर्ट लाइन के लगभग दो किलोमीटर विस्तार किया गया है. पहले एयरपोर्ट लाइन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ द्वारका सेक्टर 21 के को जोड़ती थी. नई दिल्ली स्टेशन येलो लाइन पर स्थित है. अब इसे बढ़ाकर द्वारका सेक्टर 25 तक बढ़ा दिया गया है.

पीएम ने की मेट्रो की सवारी

उद्घाटन से पहले मोदी ने धौला कुआं स्टेशन से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की. यात्रा के दौरान, कई यात्रियों, युवा और बूढ़े, पुरुषों और महिलाओं ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की और उनके साथ सेल्फी ली. हाई-स्पीड कॉरिडोर को द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया आरती जवेरी की ‘अद्वैया भ्रमण’ प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोलीं- कला हम सबको जोड़ती है

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के खुलने से बढ़ेगी शहर की कनेक्टिविटी

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के खुलने से शहरी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) तक पहुंचने में सुविधा होगी. बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी ने आईआईसीसी के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस दौरान यशोभूमि कंवेंशन सेंटर में मौजूद मोची, कुम्हारों और शिल्पकारों से पीएम मोदी ने मुलाकात की. कामगारों ने उन्हें अपने कलात्मक कार्यों के बारे में बताया.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read