सभा को संबोधित करते पीएम मोदी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में 4,350 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों का अभिनंदन करता हूं आप सबके प्रयास से यहां स्वच्छता से जुड़ा बहुत बड़ा अभियान चलाया है. बीते 5 वर्षों में आपने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है. इसी का परिणाम है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज त्रिपुरा को अपना पहला डेंटल कॉलेज मिला है. इससे त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा. आज त्रिपुरा के 2 लाख से अधिक गरीब परिवार अपने नए पक्के घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक सिर्फ 2 बार त्रिपुरा की नॉर्थ ईस्ट की चर्चा होती थी. एक जब चुनाव होते थे और दूसरा जब हिंसा की घटना होती थी. आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है. डबल इंजन सरकार सिर्फ फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं बल्कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रही है.
Our focus is on all-round development of Tripura. Projects launched today will give fillip to the state's growth trajectory. https://t.co/PmE3W0aWvN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2022
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है. अगरतला अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा. इसी तरह भारत, थाइलैंड, म्यांमार हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है.
ये भी पढ़ें: Meghalaya: शिलांग में बोले पीएम मोदी- डंके की चोट पर बॉर्डर पर हो रहा है निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं जबकि अकेले त्रिपुरा में 1,000 से अधिक आ रहे हैं. ये केंद्र मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हजारों रोगियों की जांच करने में मदद करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.