Bharat Express

पीएम मोदी ने असम में मां कामाख्या काॅरिडोर का शिलान्यास किया, बोले- हमारे तीर्थ सभ्यता की अमिट निशानियां

PM Modi two days Assam visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम को 11 हजार करोड़ की सौगात दी. उन्होंने गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित किया.

PM Modi two days Assam visit

गुवाहाटी में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

PM Modi two days Assam visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर शनिवार को असम पहुंचे. इसके बाद रविवार सुबह पीएम ने सीएम हिमंता बिस्व सरमा के साथ गुवाहाटी में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने मां कामाख्या मंदिर काॅरिडोर समेत 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने काॅलेज ग्रांउड में लोगों को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे मां कामाख्या के दिव्यलोक परियोजना के शिलान्यास करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि लोगों ने आजकल अपनी ही संस्कृति पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना दिया है. कोई भी व्यक्ति अपने अतीत को भुलाकर सफल नहीं हो सकता. जब काॅरिडोर का काम संपन्न होगा तो मां के दर्शन को आने वाले भक्तों को श्रद्धा और भक्ति की भावना से भर देगा.

यह भी पढ़ेंः केरल में मीनाक्षी लेखी ने लगवाएं भारत माता के नारे, आवाज नहीं आने पर भड़की मंत्री, बोलीं- यहां से चले जाइए

असम में अफस्पा अब बीते जमाने की बात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर ये कोई दर्शन करने की जगह नहीं है बल्कि यह हमारे हजारों वर्षों की यात्रा की अमिट निशानियां हैं. भारत ने इतने संकटों का सामना करने के बाद कैसे स्वयं को अटल रखा है. ये इसका जीता जागता प्रमाण है. पीएम मोदी ने उग्रवाद पर बात करते हुए कहा कि असम के 7 हजार से ज्यादा युवाओं ने हथियार छोड़कर देश की प्रगति में काम करने का संकल्प लिया. यहां के कई क्षेत्रों से अब अफस्पा हटा ली गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी देश छोटे लक्ष्यों के साथ प्रगति नहीं कर सकता.

असम आज पूर्वोत्तर के इलाज का प्रमुख केंद्र

प्रधानमंत्री ने असम की भाजपा सरकार की तुलना पूर्ववर्ती सरकारों से करते हुए कहा कि पहले असम में सिर्फ 6 मेडिकल काॅलेज थे जबकि आज 12 हैं. असम आज पूर्वोत्तर में इलाज का प्रमुख केंद्र बन रहा है. पीएम ने कहा कि देश में पर्यटन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. केंद्र की भाजपा सरकार नाॅर्थ ईस्ट के विकास को लेकर विशेष जोर दे रही है. बीते 10 साल में नाॅर्थ ईस्ट में हमने 6 हजार किमी. के नए हाइवे बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘किसी ने जांघ को सहलाया, उंगलियों से टच किया…’ Spicejet में महिला से छेड़खानी, कंपनी ने दी सफाई



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read