Bharat Express

पीएम मोदी ने काशी में रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले- INDIA के लोगों ने योजनाओं का मजाक बनाया

PM Modi Sant Ravidas mandir Varanasi Visit Update: पीएम मोदी बीएचयू कैंपस में छात्रों से संवाद के बाद संत रविदास के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने वहां मौजूद रैदासियों को संबोधित किया.

PM Modi Sant Ravidas mandir Visit Update

संत रविदास मंदिर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते पीएम मोदी.

PM Modi Sant Ravidas mandir Varanasi Visit Update: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम योगी ने आज सुबह बीएचयू कैंपस में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इसके बाद वहां उपस्थित विद्वानों और छात्रों से संवाद किया.

बीएचयू कैंपस में संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद के तौर पर हलवा ग्रहण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद वहां रैदासियों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि मैं आप सभी का रविदास की भूमि पर स्वागत करता हूं. आप पंजाब से इतनी दूर बनारस आते हैं तो हमारा बनारस मिनी पंजाब लगने लगता है. पीएम ने कहा कि गुरु के जन्म दिवस पर आपकी सेवा करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है.

पीएम ने कहा कि रविदास जी मुझे बार-बार अपनी जन्मभूमि पर बुलाते हैं। मुझे उनके संकल्पों को आगे बढ़ाने का अवसर और उनके लाखों अनुयायियों की सेवा करने का अवसर मिलता है.  वाराणसी का सांसद, जन प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी का वाराणसी में स्वागत करना, आपकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना मेरी विशेष जिम्मेदारी है. मुझे खुशी है कि इस पवित्र दिन पर मुझे अपना कर्तव्य निभाने का अवसर मिला है. वाराणसी के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है. इससे यहां श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो जाएगी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि संतों की वाणी हमें हर युग में रास्ता दिखाती है और सचेत भी करती है. रविदास जी कहते थे कि ज्यादातर लोग जाति-पाति में उलझे रहते हैं. इससे मानवता को नुकसान पहुंचता है. जब कोई जाति और पंथ के आधार पर किसी के साथ भेदभाव करता है, तो वह मानव जाति को नुकसान पहुंचा रहा है. अगर कोई किसी को जाति और धर्म के नाम पर भड़काता है तो वह भी मानव जाति को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए देश के दलितों और पिछड़ों को ध्यान देना होगा कि जाति के नाम पर लोगों को भड़काने और आपस में लड़ाने में विश्वास रखने वाले INDI एलायंस के लोग उन नीतियों का विरोध करते हैं जो दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए हैं. सच तो यह है कि वे जाति कल्याण के नाम पर स्वार्थ की राजनीति करते हैं.

Also Read