Bharat Express

World Environment Day पर PM Modi ने पौधे लगाने के प्रति प्रेरित करने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.

PM modi

प्रधानमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया

World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार (5 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा भी लगाया. उनके साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद थे. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट किया

सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं. ये आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा. इससे जुड़ी तस्वीर आप #Plant4Mother, #एक_पेड़_माँ_के_नाम के साथ जरूर साझा करें.’

विश्व पर्यावरण दिवस

स्वीडन की राजधानी स्टाॅकहोम में पहला पर्यावरण सम्मेलन 5 जून 1972 को आयोजित किया गया था. इसके बाद हर साल 5 जून को दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने लगा. संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर इसकी शुरुआत हुई थी. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read