प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi: एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से पीएम मोदी 10 अक्टूबर को मुलाकात करेंगे. यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2023 को शाम 4 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी एथलीटों को संबोधित भी करेंगे. एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों ने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय दल ने एशियन गेम्स में 28 गोल्ड के साथ 107 पदक अपने नाम किया है. भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
इन मेहमानों को दिया गया न्यौता
कार्यक्रम में एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के एथलीट, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक, मेहमानों के लिए शानदार इंतजाम किए जा रहे हैं.
100 पदक जीतने पर पीएम ने दी एथलीटों को बधाई
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को 100 पदक जीतने पर एथलीटों को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह 10 अक्टूबर को दल की मेजबानी करेंगे और एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे. महिला कबड्डी टीम की रोमांचक स्वर्ण पदक जीत के साथ भारत 100 पदक के आंकड़े तक पहुंच गया, जिसने फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हराया और ग्रुप चरण में उसी टीम के खिलाफ 34-34 के ड्रा की भरपाई की. पीएम मोदी ने आगे लिखा, ” भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन ने “इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है.”