Bharat Express

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे पीएम मोदी, SAD के मुख्यालय में अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद है, जिसमें उनका विवेक हमेशा स्पष्ट रूप से झलकता था. उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति संवेदना.’’

Former Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal

प्रकाश सिंह बादल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को चंडीगढ़ जाएंगे. प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर को शिरोमणि अकाली दल के मुख्यालय चंडीगढ़ सेक्टर 28 में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. प्रकाश सिंह की 21 अप्रैल की सुबह तबीयत बिगड़ने के कारण मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

फोर्टिस अस्पताल में थे भर्ती

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली. वह 95 साल के थे. सूत्रों ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

बुधवार दोपहर चंडीगढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने मंगलवार को बादल के निधन को ‘‘व्यक्तिगत क्षति’’ बताते हुए कहा था कि वह (बादल) भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व प्रदान किया.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद है, जिसमें उनका विवेक हमेशा स्पष्ट रूप से झलकता था. उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति संवेदना.’’

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read