
संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion Of Thanks) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने देश की गरीब जनता को “झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है.”
यह बयान ऐसे समय में आया जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में तीखा हमला बोलते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की थी. बजट सत्र के तीसरे दिन, विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल के दौरान महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके चलते कई सांसद सदन से बाहर चले गए.
राजीव गांधी पर निशाना, कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना कटाक्ष किया. उन्होंने कहा-
“हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है. उस समय पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था.”
पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने इस समस्या का समाधान निकाला और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए.
हमारा मॉडल: बचत भी, विकास भी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा:
“देश ने हमें अवसर दिया, और हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मॉडल है- बचत भी, विकास भी. जनता का पैसा, जनता के लिए. हमने सरकारी दफ्तरों के कबाड़ से ₹2300 करोड़ की कमाई की और इस बचत के पैसे से शीशमहल नहीं बनाया.”
राहुल गांधी पर तंज: “फोटो सेशन से कोई मसीहा नहीं बनता”
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर खुद को गरीबों का मसीहा दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन हकीकत में उन्हें गरीबों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
उन्होंने आगे कहा:
“जो लोग झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है.”
“1 रुपया निकलता था, 15 पैसे ही पहुंचते थे”
पीएम मोदी ने राजीव गांधी के प्रसिद्ध बयान का जिक्र करते हुए सवाल किया कि आखिर बाकी के 85 पैसे कहां जाते थे? उन्होंने कहा कि:
“यह पैसा आखिर किसके पास जाता था, यह देश की जनता अच्छे से समझ सकती है.”
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ और सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.