Bharat Express

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी की पगड़ी ने खींचा सबका ध्यान, 2015 से अब तक बदलता रहा है रंग और डिजाइन

Republic Day 2023: इस बार ही नहीं बल्कि इससे पहले के गणतंत्र दिवस पर भी पीएम मोदी अलग-अलग डिजाइन और रंग वाली काफी आकर्षक पगड़ी पहने हुए नजर आए थे. 

PM-Modi_s-turban

गणतंत्र दिवस पर पगड़ी पहने पीएम मोदी

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा हर बार चर्चा का विषय रहता है. चाहे उनका कोट हो कुर्ता हो या फिर साफा ही क्यों ना हो. आज गणतंत्र दिवस समारोह में भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.

देश जहां आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, वहीं आज विद्या की देवी मां सरस्वती का विशेष दिन बसंत पंचमी भी है. ऐसे में प्रधानमंत्री की पगड़ी गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी दोनों का संदेश देती दिखी.

इस रंग और डिजाइन की पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी

इस साल मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के साफे का मुख्य रंग केसरिया और पीला रहा. वहीं इस खूबसूरत साफे में हरे और नीले रंग का डिजाइन भी देखने में आ रहा है. उनके द्वारा पहनी गई बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी बंधेज वर्क की है. वहीं पूरी पगड़ी में धारियां भी बनी हुई थीं.

हर बार गणतंत्र दिवस पर पगड़ी रहती है खास

इस बार ही नहीं बल्कि इससे पहले के गणतंत्र दिवस पर भी पीएम मोदी अलग-अलग डिजाइन और रंग वाली पगड़ी पहने हुए नजर आए थे. साल 2015 में गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने राजस्थानी बंधनी पगड़ी पहनी थी, जो कि बेहद ही आकर्षक लग रही थी. उसके बाद अगले साल 2016 में उनकी पगड़ी का रंग पीला था.

2017 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाबी रंग में सफेद किनारी वाली पगड़ी पहनी थी. वहीं 2018 में उनकी पगड़ी काफी रंगीन थी, जिसमें लाल और पीले रंग का कंबीनेशन अधिक था.

बात करें 2019 में प्रधानमंत्री की पगड़ी की तो इस गणतंत्र दिवस पर उन्होंने सुनहरी धारियों वाली लाल कलर की पगड़ी पहनी थी. वहीं इस साल भी उनके साफे की डिजाइन काफी मनमोहक थी.

इसे भी पढ़ें: PHOTOS: ‘नशा मुक्त भारत’ से लेकर ‘नारी शक्ति’ तक… कर्तव्य पर 23 झांकियां, संदेश अनेक

प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने आज गणतंत्र दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद आगंतुक पुस्तिका में अपने हस्ताक्षर किए. इसके बाद वे गणतंत्र दिवस समारोह स्थल कर्तव्य पथ पर पहुंचे. प्रधानमंत्री के पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य समारोह स्थल पर पहुंची, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की.

Also Read