Bharat Express

‘यह पावन पर्व रिश्तों में नई मिठास लाए’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन

सोशल मीडिया पर सामने आए एक ​वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की कलाई राखियों से भरी हुई है. एक बच्ची ने उनकी मां हीरा बेन की तस्वीर वाली राखी बांधी है तो एक में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश दिया गया है.

Caption: New Delhi: School students tie ‘rakhi’ onto the wrist of Prime Minister Narendra Modi on the occasion of Raksha Bandhan in New Delhi on Monday, August 19, 2024.(Photo: IANS)

नई दिल्ली स्थित पीएम आवास में रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर बच्चों ने ‘राखी’ बांधी.(फोटो: IANS)

Rakshabandhan-2024: देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ पीएम आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. पीएम मोदी ने बच्चों से राखी भी बंधवाई और उनसे बातचीत भी की. इस दौरान वे काफी खुश दिखाई दिए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी की कलाई राखियों से भरी हुई है. इतना ही नहीं उनकी कलाई में एक बच्ची ने मां हीरा बेन की तस्वीर वाली राखी भी बांधी है. राखी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश दिया गया.

पीएम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया

राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि हर साल पीएम मोदी छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं.

सोशल मीडिया पर बधाई दी

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.’

राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.’

उपराष्ट्रपति क्या बोले

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी0 उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भाई-बहन के पवित्र बंधन का उत्सव एक ऐसा अवसर है, जो एक-दूसरे का समर्थन करने और उन्हें संजोने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस पावन अवसर पर आइए हम महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हों, एक ऐसा माहौल तैयार करें जहां वे आगे बढ़ सकें और अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर सकें.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read