वीरभद्र मंदिर में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी.
PM Narendra Modi Andhra Pradesh Visit Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज आंध्रप्रदेश और केरल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में पीएम ने राम का भजन भी गाया. पीएम वीरभद्र मंदिर के बाद सत्यसाई जिले के पलासमुद्रम पहुंचे. यहां उन्होंने एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स का उद्घाटन किया.
बता दें कि आंध्रप्रदेश के लेपाक्षी में स्थित वीरभद्र मंदिर करीब 486 साल पुराना है. इस मंदिर में कुल 70 खंभे हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक भी खंभा जमीन से नहीं जुड़ा है. यानी 70 खंभे हवा में लटके हुए हैं. रामायण में भी इस जगह का खास महत्व है. माता सीता को जब रावण अपहरण करके ले जा रहा था तब पक्षीराज जटायु ने रावण से युद्ध किया था.
#WATCH आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/6tmVVocpjX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
NACIN सेंटर का किया उद्घाटन
हालांकि जटायु राज तो रावण से लोहा लेते हुए जमीन पर गिर पड़े. लेकिन उन्होंने ही राम-लक्ष्मण को बताया था कि रावण सीता का हरण कर उसे दक्षिण की ओर ले गया है. पीएम मोदी ने आंध्रप्रदेश में NACIN सेंटर का भी उद्घाटन किया. इस सेंटर में IRS अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऐसे में अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण से जुड़ा यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा संस्थान होगा. इससे पहले 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भूमि पूजन किया था.
15 दिन में तीसरी बार दक्षिण पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 15 दिनों में यह तीसरा दक्षिण दौरा था. इससे पहले पीएम साल की शुरुआत में 2 जनवरी को केरल-तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे पर थे. वहीं 12 जनवरी को वे महाराष्ट्र के नासिक गए थे. यहां उन्होंने कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान पीएम ने दक्षिण की गंगा गोदावरी की पूजा अर्चना की थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.