बारासात में महिला रैली को संबोधित करते पीएम मोदी.
PM Modi Barasat Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल के दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत उन्होंने आज सुबह कोलकात्ता में अंडर वाटर मेट्रो के उद्घाटन से की. इसके बाद पीएम नाॅर्थ 24 परगना जिले के बारासात पहुंचे. यहां उन्होंने एक महिला रैली को संबोधित किया. रैली में संदेशखाली में यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिलाएं भी पहुंची. इस मुद्दे पर बंगाल में सियासत गरमाई हुई है.
बरासात में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलओं से मिले. भाजपा राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने फोन पर मीडिया को बताया कि महिलाओं ने PM से उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया. निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों द्वारा महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हंगामा मचा हुआ है.
इससे पहले पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों को यहां आकर देखना चाहिए मेरे देश की बहनें बड़ी संख्या में यहां पहुंची हैं. बंगाल की हर माता-बहनें मेरा परिवार हैं. एनडीए की वापसी को देखकर इंडिया अलायंस के सारे नेता बौखला गए हैं. वे पूरी ताकत से मुझे गाली देने में जुटे हैं. ये कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार नहीं है. इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "Seeing NDA forming its govt in the Centre, the INDI Alliance has begun to shake now. They have started hurling abuses at me now. They are asking about my family. They're saying I talk… pic.twitter.com/XPZP8uD5Ej
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम ने कहा कि यहां आने से पहले, मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था जहां मैंने भारत सरकार की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. आज, कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो से जुड़े नए मार्ग और नमो भारत ट्रेनों का एक साथ विस्तार किया गया है. 2014 से पहले, कोलकाता मेट्रो का केवल 28 किलोमीटर रूट बनाया गया था और पिछले 10 वर्षों में, कोलकाता मेट्रो का 31 किलोमीटर रूट जोड़ा गया है. देश के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता है.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "Before coming here, I was at a program in Kolkata where I inaugurated many development projects of the Government of India. Today, new routes connected to the Kolkata Metro, Pune… pic.twitter.com/DA1OpOrsOC
— ANI (@ANI) March 6, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह विशाल कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि बीजेपी किस तरह ‘नारी शक्ति’ को ‘विक्सित भारत’ की ताकत बना रही है. 9 जनवरी को बीजेपी ने ‘देश भर में ‘शक्ति वंदन’ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद किया गया और आज पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, Prime Minister Narendra Modi says "This huge program is proof of how BJP is making 'Naari Shakti' the power of 'Viksit Bharat'. On 9th January, BJP started the 'Shakti Vandan' campaign across the… pic.twitter.com/6u7K1jSLVW
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार कभी भी महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं, भाजपा सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा देने का फैसला किया है. महिलाओं की शिकायतों के आसान पंजीकरण के लिए हमने ‘महिला हेल्पलाइन’ की व्यवस्था की है, लेकिन टीएमसी सरकार इसे पश्चिम बंगाल में संचालित नहीं होने दे रही है. यह टीएमसी सरकार कभी भी महिलाओं के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "TMC govt can never provide protection to women. Whereas, the BJP govt has decided to award life imprisonment for heinous crimes like rape. For easy registration of women's… pic.twitter.com/mHXkqiy30F
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम ने अपने भाषण के दौरान संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी के शासन में, इस भूमि की महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ वह किसी को भी शर्मसार कर देगा लेकिन टीएमसी सरकार को आपके मुद्दों की परवाह नहीं है. टीएमसी बंगाल के लोगों के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. राज्य सरकार को हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है. टीएमसी नेताओं ने राज्य की महिलाओं पर अत्याचार किया है. टीएमसी को अपने नेता पर पूरा भरोसा है, लेकिन पश्चिम बंगाल की महिलाओं पर नहीं.
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "Under TMC's rule, the women of this land have been tortured. Whatever happened in Sandeshkhali will put anyone to shame but the TMC govt does not care about your issues. TMC is… pic.twitter.com/vDxCJra5ir
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम ने कहा मैं अपने जीवन का महत्वपूर्ण पहलू आज माताओं-बहनों को बताने जा रहा हूं. कुछ लोग सोच रहे हैं कि किसी ने मुझे गाली दी इसलिए सभी को परिवार-परिवार कह रहा हूं. मैं बहुत छोटी आयु में झोला लेकर निकल गया था. परिव्राजक की तरह देश के कोने-कोने में भटका, कुछ खोज रहा था. मेरी जेब में पैसा नहीं रहता था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.