स्टेडियम में किसानों को संबोधित करते पीएम मोदी.
Pm Narendra Modi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां वे अमूल फेडरेशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां खुली जीप में सवार होकर पूरे स्टेडियम में चक्कर लगाया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने अमूल की 50 साल की यात्रा पर बनी डाॅक्यूमेंट्री देखी. इसके बाद उन्होंने पूरे गुजरात से आए 1 लाख किसानों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संबोधन से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हाॅल में अमूल के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के अवसर पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अमूल के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के अवसर पर बनी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. pic.twitter.com/qtK4pJxMGO
— Rakesh Choudhary (@rakeshc1994) February 22, 2024
पीएम ने स्टेडियम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर की एक बड़ी विशेषता है कि यहां सब कुछ महिलाएं ही करती हैं. हमारी बेटियां और हमारी बहने हैं. डेयरी सेक्टर में काम करने वाले 70 प्रतिशत लोग हमारी बहन-बेटियां हैं. इसलिए महिलाओं को डेयरी सेक्टर की रीढ़ कहा जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल पहले गुजरात के गांवों में जो पौधा लगाया गया था, वह आज एक बड़ा बरगद का पेड़ बन गया है. इस पेड़ की शाखाएं अब पूरे देश में फैल गई हैं. साथ ही दुनिया में भी. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आपको बधाई.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | At the Golden Jubilee Celebrations of the Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, PM Narendra Modi says, "After India's independence, several brands came up in the country. Lekin Amul jaisa koi nahi – Amul has become the identity of livestock… pic.twitter.com/Uxws9B957T
— ANI (@ANI) February 22, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की आजादी के बाद, देश में कई ब्रांड आए, लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं. अमूल पशुपालकों की पहचान बन गया है. अमूल का मतलब विश्वास है. अमूल का मतलब है विकास, अमूल का मतलब है जन भागीदारी, अमूल का मतलब है किसान सशक्तिकरण, अमूल का मतलब है आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा, अमूल का मतलब है बड़े सपने, बड़े संकल्प और बड़ी उपलब्धियां.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | At the Golden Jubilee Celebrations of the Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, PM Narendra Modi says, "The sapling planted by the villages of Gujarat 50 years back, has become a big banyan tree today. The branches of this tree have now… pic.twitter.com/8ki96pr6jb
— ANI (@ANI) February 22, 2024
पीएम ने आगे कहा कि दूरदर्शिता से लिए गए फैसलों से आने वाली पीढ़ियों का भाग्य कैसे बदला जाता है, इसका भी उदाहरण अमूल है.आज ये एक अनुकरणीय मॉडल है. सरकार-सहकारिता समन्वय. ऐसे प्रयासों के कारण आज हम सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.