पीएम मोदी
Pm Modi Telangana Sangareddy Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर तेलंगाना के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे संगारेड्डी पहुंचे और 7 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद जनसमूह को भी संबोधित किया. पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मुझे लगातार गालियां दे रहे हैं. पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा आपको पता है ये लोग मुझे गालियां क्यों दे रहे हैं? क्योंकि मैं उनके सैकड़ों रुपए के घोटालों की पोल खोल रहा हूं.
पीएम ने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक देखिए, जहां परिवारवादी पार्टियां राज कर रही है. इस राजनीति के कारण वे परिवार तो मजबूत हो गए पर राज्य मजबूत नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि वे लोग मेरी बातों का जवाब नहीं देते हैं. वे कहते हैं कि मोदी का तो परिवार ही नहीं है. अगर आपके पास परिवार है तो आपको कब्जा और चोरी करने की छूट है. ये लोग कहते हैं कि हमारी मोदी के साथ विचारधारा की लड़ाई है. वे लोग कहते हैं फैमिली पहले मैं कहता हूं देश पहले.
#WATCH | At a public gathering in Sangareddy, Telangana, Prime Minister Narendra Modi says "…We were talking about the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir, this promise was fulfilled by BJP. This work has become so big that today films are being made on Article 370… pic.twitter.com/OsESUDeIgz
— ANI (@ANI) March 5, 2024
हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कर रहे थे, ये वादा बीजेपी ने पूरा किया. ये काम इतना बड़ा हो गया है कि आज धारा 370 पर फिल्में बन रही हैं और काफी लोकप्रिय हो रही हैं . हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे. क्या यह गौरव के साथ किया गया था या नहीं? क्या दुनिया भर के भारतीयों ने ऐसा किया या नहीं? पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे.
#WATCH | At a public gathering in Sangareddy, Telangana, Prime Minister Narendra Modi says "…Today, I am giving you a guarantee that in the next few years, we will make India, the third largest economy in the world…" pic.twitter.com/B7AGCpJmlq
— ANI (@ANI) March 5, 2024
पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैंने आपसे कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरी दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरी दुनिया में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. पीएम ने आगे कहा कि आज लगातार दूसरे दिन मैं तेलंगाना में हूं. मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए जितना उत्साह देख रहा हूं, उतना ही मेरा विश्वास बढ़ रहा है. मैं आपके स्नेह और विकास के प्रति आपके प्यार को मानता हूं. मैं इसे दोगुनी रकम में लौटाऊंगा.
#WATCH | At a public gathering in Sangareddy, Telangana, Prime Minister Narendra Modi says "Today, for the second consecutive day, I am in Telangana. The more enthusiasm I see for BJP among the people of Telangana, the more my faith is increasing. I consider your affection and… pic.twitter.com/2GVMz8RU54
— ANI (@ANI) March 5, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.