फोटो-सोशल मीडिया
Phil Baty: टाइम्स हायर एजुकेशन के चीफ ग्लोबल अफेयर्स ऑफिसर फिल बैटी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है, “मुझे लगता है कि पीएम मोदी के सुधार अपने पैमाने और साहस में बिल्कुल प्रेरणादायक हैं. हम एक ऐसे देश को देखते हैं जिसे शिक्षा की सख्त जरूरत है, जिसमें एक बड़ी युवा आबादी है. इस तक पहुंच, शिक्षा तक पहुंच में सुधार, उच्च शिक्षा में समावेशन बढ़ाने और साथ ही गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास सराहनीय हैं.”
मालूम हो कि टाइम्स एजुकेशन ग्लोबल रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए मूल्यांकन की दुनिया की सबसे गहन और न्यायसंगत प्रणाली है. एक समाचार एजेंसी के साथ विशेष साक्षात्कार में भारत के प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की. टाइम्स हायर एजुकेशन में भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हम भारत की बढ़ती भागीदारी देखते हैं.
Delhi: Phil Baty, Chief Global Affairs Officer at Times Higher Education says, "I think PM Modi's reforms are absolutely inspirational in their scale and boldness… We see a nation that is desperately in need of education, with a large youth population requiring access to it.… pic.twitter.com/sMAFAVBWrd
— IANS (@ians_india) August 6, 2024
भारतीय विश्वविद्यालयों में विश्व मंच पर प्रवेश करने की इच्छा और भूख है.” उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि भारतीय विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर अधिक आकर्षक हैं. वे अधिक प्रतिभाओं को आकर्षित और बनाए रख सकते हैं. वे उतनी प्रतिभा नहीं खो रहे हैं लेकिन अब बाकी दुनिया भारत की ओर देख रही है. यूके और ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय, सभी देखना चाहते हैं कि यहाँ क्या हो रहा है. वे भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) सुधारों के तहत शामिल होना और सहयोग करना चाहते हैं, जिसने उन्हें इसकी अनुमति दी है. वे शिक्षा में क्रांति का एक हिस्सा बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- युवक ने देखा सपना और सच में क्रैश हो गया हवाई जहाज…जानें इतिहास में कब हुई ये खतरनाक घटना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.