फोटो-सोशल मीडिया
PM Swearing in Ceremony: आज नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. इससे पहले केरल की वरिष्ठ भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन को पार्टी हाईकमान ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के लिए कहा है.
तेजतर्रार नेता हैं शोभा
55 साल की शोभा सुरेंद्रन बीजेपी की तेजतर्रार नेता हैं और वर्तमान में पार्टी की केरल इकाई की उपाध्यक्ष हैं. पार्टी में ऊंचे पदों पर आसीन हुईं शोभा सुरेंद्रन का कथित तौर पर केरल भाजपा के वर्तमान नेतृत्व के साथ मतभेद रहा है. वे राज्य में कांग्रेस और माकपा नेतृत्व दोनों पर हमला करने वाले अपने तीखे भाषणों के लिए जानी जाती हैं. हाल के लोकसभा चुनावों में पार्टी ने उन्हें अलाप्पुझा से मैदान में उतारा था. उन्होंने लगभग 3 लाख वोट हासिल करके सभी को हैरान कर दिया. जबकि 2019 में भाजपा उम्मीदवार को 1.87 लाख वोट मिले थे.
उन्होंने 2019 में अट्टिंगल लोकसभा सीट से असफल चुनाव लड़ा था. यहां 2014 में पार्टी का वोट शेयर लगभग 80 हजार था, जिसे उन्होंने 2019 में बढ़ाकर 2.48 लाख कर दिया था. संयोग से वर्तमान राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. फिलहाल देखना ये है कि शोभा सुरेंद्रन को इस पद पर पदोन्नत किया जाता है या नहीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.