Bharat Express

PNB: आपके घर है बेटी तो पीएनबी देगा 15 लाख रुपये, जानिए पूरी प्रक्रिया

PNB देगा अपने ग्राहकों को 8 लाख का लोन

PNB देगा अपने ग्राहकों को 8 लाख का लोन

PNB Sukanya Samriddhi Yojana: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता हैं. पीएनबी (PNB) आपकी बेटियों के लिए एक खास योजना लेकर आया है. इस स्कीम में आपकी बेटियों को सीधे पैसे मिलेगें. इस सरकारी योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya samriddhi yojana) है. इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए बड़ा फंड जमा कर सकते हैं.

क्या है ये स्कीम

Sukanya Samriddhi Yojana एक सरकारी योजना है, जिसको केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है. अगर आप अपनी बेटी के लिए बड़ा फंड बनाने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना पड़ेगा. आप निवेश करके अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो जाए. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत नहीं है.

PNB ने किया ट्वीट

PNB ने इस योजना के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में कहा है कि प्लान… प्रिपेयर और एग्जीक्यूट… आप अपनी बेटी को समय आने पर उड़ान दीजिए. आप आज ही अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं.

कितना मिल रहा ब्याज?

आपको बता दें इस समय सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है.

कैसे ओपन करा सकते हैं अकाउंट?

इस योजना में आप अपनी बेटी के लिए अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. साथ ही बच्ची और मां-बाप का पहचान पत्र भी जमा करना होगा.

सिर्फ 250 रुपये में खुलवा सकते हैं खाता

यह खाता न्यूनतम 250 रुपए महीने में ओपन करवा सकते है. वहीं इसमें एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किया जा सकता हैं. खाता खुलवाने के बाद 15 साल तक इसमें रकम जमा हो सकती है.

मिलेंगे 15 लाख रुपये

यदि कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के लिए 3000 रुपये महीने का अकाउंट ओपन करवाता है तो 7.6 फीसदी ब्याज दर से वह 15 साल में करीब 9 लाख रुपये जमा करता है. वहीं, 21 साल बाद उसे करीब 15 लाख  रुपये मिलेगा. इसके अलावा इक्विटी म्यूचुअल फंड, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान, फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड में निवेश, सुकन्या समृद्धि योजना, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान में भी निवेश बच्चों के भविष्य के लिए बेहतरीन बचत योजनाएं हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read