Bharat Express

Pravasi Bhartiya Sammelan: 27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, कहा- प्रवासियों के लिए हमारे दिल में खास जगह

Pravasi Bharatiya Divas 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुईं.

Pravasi Bhartiya Sammelan

17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Pravasi Bhartiya Sammelan: मध्य प्रदेश में इंदौर में चल रहे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज समापन हो गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शामिल हुईं और प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने 27 प्रवासी भारतीयों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासियों के लिए हमारे दिल में खास जगह है. प्रवासी भारतीय दिवस के समापन सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की.

भारत का मंत्र है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो- शिवराज

इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में कहा कि भारत का मंत्र है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो. विश्व का कल्याण तब होगा जब पर्यावरण बचेगा.

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि हमारे प्रवासी भारतीयों ने कई क्षेत्रों में समर्पण और प्रतिबद्धता के असाधारण गुणों का प्रदर्शन करके हमें गौरवान्वित किया है. इस सम्मेलन से यह स्पष्ट है कि भारतीय प्रतिभा, कौशल और प्रथाओं की वैश्विक मांग और बढ़ेगी.

समापन कार्यक्रम (Pravasi Bhartiya Sammelan) के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अपने साथ पूरे विश्व को उठाने का काम प्रवासी भारतीयों ने किया है. 138 करोड़ भारतीयों में 3 करोड़ प्रवासी भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि PM मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सारे देशों के साथ कुटनीतिक संबंध बनाकर प्रवासियों को नया सम्मान दिलाया है.

ये भी पढ़ें: Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन आज, मेहमानों को अवॉर्ड प्रदान करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

बता दें कि दुनियाभर में 3 करोड़ से ज्यादा भारतीय रहते हैं, ये 100 से ज्यादा देशों में बसे हैं. सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय अमेरिका में रहते हैं, उसके बाद यूएई, मलेशिया, साउदी अरब, म्यांमार, ब्रिटेन और फिर कनाडा का नंबर आता है. अलग-अलग देशों में बसे ये भारतीय प्रवासी देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

ये भी देखें-

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read