Bharat Express DD Free Dish

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सबरीमाला मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना, पैदल तय कर सकती हैं करीब साढ़े 4 किलोमीटर की ऊंची चढ़ाई

केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित सबरीमाला भारत के सबसे पवित्र और सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों भक्त आते हैं.

Draupadi Murmu

आज सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) सोमवार को केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर में दर्शन करेंगी. वे इस पवित्र मंदिर में पूजा करने वाली भारत की पहली राष्ट्रपति होंगी. राष्ट्रपति की यह ऐतिहासिक यात्रा देश के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक मंदिर के इतिहास में एक बड़ा माइलस्टोन है.

Draupadi Murmu पैदल जा सकती हैं मंदिर

मंदिर का प्रबंधन करने वाली त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) ने राष्ट्रपति की यात्रा की पुष्टि की है और इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है. राष्ट्रपति मुर्मू (Draupadi Murmu) की यह यात्रा केरल के दो दिवसीय दौरे का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति पंपा बेस कैंप पहुंचेंगी, जहां से वे पारंपरिक भक्तों की तरह 4.25 किमी की चढ़ाई पैदल तय कर सकती हैं या आपातकालीन सड़क के माध्यम से वाहन में मंदिर पहुंच सकती हैं. हालांकि, उनकी यात्रा को लेकर अंतिम फैसला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) लेगा, जो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है.

भक्तों का प्रवेश रहेगा बंद

14 मई को मलयालम महीने एडवम से जुड़े मासिक अनुष्ठानों के लिए खोला गया मंदिर, उनकी यात्रा के समय के आसपास इन अनुष्ठानों का समापन करेगा. मंदिर में बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने 18 और 19 मई को प्रतिबंध लागू किए हैं. भक्तों का प्रवेश अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा और उन दिनों के लिए वर्चुअल क्यू टिकट प्रणाली को निलंबित कर दिया गया है.

केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित सबरीमाला भारत के सबसे पवित्र और सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों भक्त आते हैं. 3,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबरीमाला में पारंपरिक रूप से तीर्थयात्रियों को 41 दिनों के व्रत से गुजरना पड़ता है, जिसके बाद पंपा नदी के तट से नंगे पैर चढ़ाई करनी होती है.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान हुआ नेस्तनाबूद, तो चीन की भी खुल गई पोल, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम से लेकर ड्रोन और गाइडेड मिसाइलें हुईं फुस्स

इससे पहले राष्ट्रपित द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने सोलापुर आग हादसे में हताहत हुए लोगों और उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “सोलापुर, महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read