(फोटो-सोशल मीडिया)
UP Global Investors Summit 2023: यूपी में दो दिन से चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन है. समापन समारोह वाल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
डबल इंजन की सरकार में यूपी विकास की नई इबारत लिखता जा रहा है. यहां चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट पर देश-विदेश के दिग्गज कारोबारियों की नजर है. हर कोई यहां इनवेस्ट करने के लिए उत्सुक नजर आ रहा है. आज यूपी में चल रहे समिट का आखिरी दिन है. जिसमें सियासत से लेकर उद्योग क्षेत्र के कई दिग्गज अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
बात अगर आज के कार्यक्रम की करें तो सुबह 10 से 11.15 तक के बीचव्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहेंगी. वहीं भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री पर चर्चा होगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शिरकत करेंगे. जबकि वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी बात रखेंगे.
इसके अलावा समिट के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी समेत कई और बड़े मंत्री अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम का समापन शाम 4 से 5.15 के बीच होगा. जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Global Investors Summit 2023: ‘सिर्फ 5 सालों में बदल दी UP की पहचान’, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी
बता दें कि यूपी में तीन दिन चलने वाले इनवेस्टर्स समिट का शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था. इस दौरान इस समिट में पहले दिन जहां 10 सत्र का आयोजन हुआ तो वहीं दूसरे दिन 13 और आज आखिरी दिन 11 सत्र का आयोजन होगा. इस समिट को यूपी के विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है. योगी सरकार को उम्मीद है कि समिट से यूपी में 17.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा.
-भारत एक्सप्रेस