Bharat Express

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- “राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा”

Pulwama Attack 5th Anniversary: पुलवामा हमले की आज पांचवी एनीवर्सरी है. पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा है कि वे शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.

Pulwama Attack

पुलवामा हमले की 5वीं एनीवर्सरी.

Pulwama Attack 5th Anniversary: पुलवामा हमला हुए आज 5 साल हो गए. आज से ठीक पांच साल पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. उस वक्त सीआरपीए के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था. जिसमें 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के काफिले में 25000 से अधिक जवान थे. बता दें कि पुलवामा हमल को देश में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है.

पुलवामा हमले में शहीद हुए जावनों के प्रति मोदी ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- “मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर लिखा- पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते।.उनका व उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे.

जय हिंद!

पुरवामा आतंकी हमला कब हुआ था?

पुलवामा अतंकी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था. तब सुरक्षाबलों से भरे हुए 76 बसें 2500 सैनिकों को लेकर जम्मू कश्मीर से श्रीनगर जा रही थीं. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे.

14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है ब्लैक-डे

भारत में 14 फरवरी को ब्लैक डे मनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2019 में इसी तारीख को सीआरपीएफ के जवानों के भरे गाड़ी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे. इसलिए इस दिन को भारत में ब्लैक-डे के तौर पर मनाया जाता है.

पुलवामा हमले का भारत ने दिया था करारा जवाब

भारत ने भी पुलवामा हमले का करारा जवाब दिया था. पुलवामा हमले के ठीक 12 दिनों के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक किया था. भरतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था.

यह भी पढ़ें: UPA सरकार ने खारिज कर दी थी स्वामीनाथन आयोगी की सिफारिशें, MSP पर दिया था ये तर्क

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read