Bharat Express

Pune News: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की ‘विजिबल पुलिसिंग’ पहल से अपराध पर लगी लगाम, चौक-चौराहे पर मुस्तैद हुई पुलिस

Pimpri Chinchwad Police: महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की ओर से शुरू की गई विजिबल पुलिसिंग पहल ने काफी सकारात्मक परिणाम दिए हैं.

Pimpri Chinchwad Police

पुलिस कमिश्नर विनोय कुमार चौबे

Pimpri Chinchwad Police: महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की ओर से शुरू की गई विजिबल पुलिसिंग पहल ने काफी सकारात्मक परिणाम दिए हैं. इस पहल के शुरू होने के बाद अपराध की घटनाओं में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें पिछले साल हुई डकैती, चोरी, मर्डर, चेन स्नेचिंग की तुलना में इस साल कमी देखी गई है. इस साल अब तक 576 मामले दर्ज हुई हैं. ये आंकड़ा पिछले साल 678 था.

पेट्रोलिंग बढ़ने से अपराध में कमी

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर विनोय कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि विजिबल पुलिसिंग पहल के तहत पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है. जिसके लिए नए वाहनों की खरीद की गई है. जिससे नागरिकों को समय पर मदद पहुंचाने के साथ ही बेहतर पुलिसिंग में मदद मिली है. इस पहल के शुरू होने के बाद आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि अपराध के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

57 नए वाहनों की हुई खरीद

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में वाहनों की कमी थी. जिसके लिए फंड जारी होने के बाद वाहनों की खरीद हुई है. 57 नए वाहनों को खरीदा गया है. इन वाहनों के साथ पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. जिसमें सार्वजनिक जगहों से लेकर औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Politics: नंद कुमार साय ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, अब लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स को कैसे साधेगी Congress?

जनता में बढ़ रही सुरक्षा की भावना

पुलिस कमिश्नर विनोय कुमार चौबे ने निर्देश दिए हैं कि इन वाहनों को पुलिस स्टेशन में खड़ा करने के बजाय स्पॉट पर तैनात किए जाएं. प्रत्येक पुलिस स्टेशन से एक सीनियर पुलिस कर्मी के साथ जगह-जगह पर वाहनों को तैनात किया जा रहा है. जिससे लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा हो और पुलिस पर भरोसा बढ़े. हर पुलिस स्टेशन से तीन-तीन वाहनों के साथ एक सीनियर पुलिस अधिकारी सड़कों और चौराहों पर रहेंगे. जिससे घटना होने पर पुलिस को मौके पर पहुंचने में लगने वाले समय की बचत होगी. इसके अलावा जनता के अंदर सुरक्षा की भावना भी पनपेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read