Bharat Express

पंजाब सरकार ने डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को किया बर्खास्त, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कराने का आरोप

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस में पंजाब सरकार ने DSP गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तब लिया गया था जब वह पुलिस हिरासत में था.

लॉरेंस का इंटरव्यू करवाने वाले डीएसपी बर्खास्त

लॉरेंस का इंटरव्यू करवाने वाले डीएसपी बर्खास्त

पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के आरोप में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो इंटरव्यू करवाने में मदद की, जब वह सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए), खरड़ की हिरासत में थे. इस मामले में गृह विभाग ने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) से मंजूरी मिलने के बाद बर्खास्तगी के आदेश जारी किए. PPSC पंजाब पुलिस सेवा (PPS) कैडर के अधिकारियों की नियुक्ति का प्राधिकृत निकाय है.

क्या है पूरा मामला?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो कई आपराधिक मामलों में शामिल है, उस समय सीआईए खरड़ की हिरासत में था. उसी दौरान, कथित तौर पर डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने बिश्नोई का इंटरव्यू रिकॉर्ड करने में सहायता की. इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे.

सरकार का कदम

पंजाब सरकार ने इसे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य मानते हुए कड़ी कार्रवाई की. गृह विभाग ने कहा कि यह कदम सरकारी सेवा नियमों के उल्लंघन और विभाग की गरिमा बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

आरोपी अधिकारी पर आरोप

गुरशेर सिंह संधू पर आरोप है कि उन्होंने बिश्नोई को मीडिया से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई. सरकार का कहना है कि ऐसी गतिविधियां न केवल विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को भी कमजोर करती हैं.

भविष्य की चुनौतियां

पंजाब में बढ़ते अपराध और पुलिस विभाग की जवाबदेही के सवालों के बीच यह कार्रवाई एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है. सरकार ने कहा है कि वह पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read