Bharat Express

Punjab: 6 बच्चों की पौने 2 लाख रु बकाया फीस मांगने पर बवाल, अभिभावक-क्लर्क के बीच चले लात-घूंसे

एक निजी स्कूल में अभिभावक और स्कूल के क्लर्क के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बातचीत के दौरान ही अभिभावक अपनी कुर्सी से उठ कर क्लर्क को थप्पड़ जड़ने लगते हैं.

Ludhiana: लुधियाना के थाना क्षेत्र सलेम टाबरी के एक निजी स्कूल में अभिभावक और स्कूल के क्लर्क के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बातचीत के दौरान ही अभिभावक अपनी कुर्सी से उठकर क्लर्क को थप्पड़ जड़ने लगते हैं. यह घटना शालीग्राम जैन पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. इस स्कूल कि प्रिंसिपल सुनीत रानी ने बताया कि अभिभावक विजय चौहान के 1.45 लाख रुपये बाकी हैं. पुलिस ने आरोपी विजय चौहान के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रिंसिपल के ऑफिस में चले लात-घूसे

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता रानी का कहना है कि विजय चौहान से करीब पौने दो लाख रूपए स्कूल को लेने हैं. विजय चौहान अपने भाई के साथ बच्चों कि फीस जमा करने आये थे. विजय का कहना था कि दो महीने पहले क्लर्क सुखविंदर सिंह ने फीस जमा करने के लिए फ़ोन किया था और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था.

यह भी पढ़ेंBJP Manifesto for Gujarat: 5 साल में 20 लाख नौकरियां, छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी… बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

इसी की पुष्टि के लिए प्रिंसिपल सुनीता रानी ने क्लर्क सुखविंदर सिंह को अपने ऑफिस में बुलाया था. दफ्तर में बातचीत के दौरान ही आरोपी विजय चौहान ने क्लर्क के साथ मारपीट शुरू कर दी. प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि जब वो झगड़ा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी तो आरोपी ने उन्हें भी धक्का दे दिया.प्रिसिपल के मुताबिक आरोपी विजय चौहान के साथ 10 से 12 अज्ञात लोग भी मौजूद थे.

क्या कहना है आरोपी अभिभावक का?

अभिभावक विजय चौहान का कहना है कि उनके छह बच्चो कि फीस जो लगभग 1 लाख 45 रूपए है वो बकाया थी.इसमें से उन्होंने 20,000 रूपए पहले जमा करा दिए थे. दो महीने पहले स्कूल के क्लर्क सुखविंदर ने गलत व्यवहार से बच्चों को कहा कि वे अपने अभिभावक को फ़ोन करके कहे कि वे उन्हें स्कूल से ले जायें. सुखविंदर ने जब स्कूल फीस के लिए अभिभावक को फ़ोन किया तो उनसे भी गाली निकाल कर बात की. विजय का कहना है कि पुलिस को क्लर्क सुखविंदर पर भी कार्यवाई करनी चाहिए.

  – भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read