Bharat Express

Amritpal Singh: पंजाब के होशियारपुर में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के छिपे होने का शक, कॉम्बिंग जारी

अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

Amritpal Singh

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर में एक इनोवा कार देखी गई, जिसमें अमृतपाल के होने का शक था. खबर है कि इंटेलिजेंस से मिली सूचना के बाद जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो अमृतपाल कार छोड़कर पास के गांव में भाग गया. मंगलवार देर रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में 500 से ज्यादा पुलिस के जवान शामिल हुए, लेकिन अमृतपाल (Amritpal Singh) के अभी तक पकड़े जाने की खबर नहीं है. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान दो लोगों हिरासत में लिया गया है.

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और इसी के मद्देनजर होशियापुर गांव में कुछ संदिग्धों का पीछा किया गया, लेकिन वे अपनी कार छोड़कर भाग गए, जिसके बाद मंगलवार को व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसके सहयोगी कार में यात्रा कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने फगवाड़ा में उस कार का पीछा किया. उन्होंने बताया कि वाहन में सवार लोग यहां मरनीयां कलां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के निकट अपनी कार छोड़कर भाग गए.

अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था. इस घटना के तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है. वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था.

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल सिंह की नयी तस्वीर आई सामने, पपलप्रीत संग मजे से एनर्जी ड्रिंक के साथ सेल्फी लेते आया नजर, Photo Viral

अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read